बता दें कि प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ गुरुवार को पेड स्क्रीनिंग के साथ रिलीज हुई और इसने 9.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म ने पहले दिन 53.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने दो दिनों में 62.9 करोड़ रुपये की कमाई की और वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 100.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ‘अवतार 3’ को इससे खास नुकासन नहीं हुआ। ये फिल्म 18वें दिन से लगातार एक तरह के फ्लो में दिख रही है, जो रोज 2 करोड़ रुपये से कम की कमाई कर रही है।
‘अवतार 3’ की कमाई 22वें दिन भारत में कितनी
‘अवतार 3’ की कहानी इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘द वे ऑफ वाटर’ से ही आगे बढ़ती है, जहां जेक सुली (सैम वर्थिंगटन) और नेत्री (जोई सलडाना) अपने बड़े बेटे नेटियम को खोने के गम से जूझ रहे हैं। उनका दूसरा बेटा लोआक (ब्रिटेन डॉल्टन) अपने आपको नेटियम के मौत का जिम्मेदार मानता है। इस फिल्म में कर्नल माइल्स क्वॉर्टिज (स्टीफन लैंड) सुली को कैद करने के अपने मिशन पर जुटा रहता है।इसी वजह से नावियों और आकाश वासियों में अक्सर जंग छिड़ती रहती है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने शुक्रवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक 180.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘अवतार 3’ की वर्ल्डवाइड कमाई 22 दिनों में कितनी हुई
वहीं दुनिया भर में इस फिल्म ‘अवतार 3’ ने 21 दिनों में 10150.00 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। विदेशों में फिल्म ने 7075.00 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। बतौर निर्देशक ये जेम्स कैमरून की 18वीं फिल्म है। वहीं ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘अवतार 4’ साल 2029 में और ‘अवतार 5’ साल 2031 में रिलीज होनी है।












