11वें नंबर से ओपनिंग करने आए बोलैंड
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने पहली पारी में 11वें नंबर पर बैटिंग की। पहली पारी में वह गोल्डन डक हो गए थे। जोश टंग की गेंद पर हैरी ब्रूक को वह कैच दे बैठे। इसके बाद भी दूसरी पारी में बोलैंड ओपनिंग करने उतरे। वह एक चौका भी लगा चुके हैं। अभी तक बोलैंड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 119 मुकाबले खेले हैं और कभी भी पारी की शुरुआत नहीं की थी। वह 10वें या 11वें नंबर पर ही बैटिंग करते हैं।
क्यों ओपनिंग करने उतरे बोलैंड?
बॉक्सिंग के पहले दिन इंग्लैंड की पारी दिन खत्म होने से पहले ही समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर बैटिंग करनी थी। ऐसे में ट्रेविस हेड के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्कॉट बोलैंड को नाइट वॉचमैन के रूप भेजा। उन्होंने स्ट्राइक लिया और किसी तक विकेट भी बचा लिया। ओवर की आखिरी गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 152 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी।
जैक लीच और ग्रीम स्मिथ भी लिस्ट में
इंग्लैंड के जैक लीच आखिरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में 11वें नंबर पर बैटिंग करने के साथ ही ओपनिंग की। 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 11वें नंबर पर लीच बैटिंग के लिए आए। दूसरी पारी में नाइट वॉचमैन के रूप में ओपनिंग करने आए और 92 रनों की पारी खेली। 2009 में साउथ अफ्रीका के ग्रीन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग की थी। बैटिंग के दौरान चोट की वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। दूसरी पारी में वह 11वें नंबर पर उतरे।
इंग्लैंड के विकेटकीपर हैरी बट्ट पहले क्रिकेट थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट में ओपनिंग करने के साथ 11वें नंबर पर बैटिंग की। 1896 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही उन्हें ऐसा करना पड़ा था।














