• Technology
  • BSNL ने पेश किया न्यू ईयर रिचार्ज प्लान, 1 साल की वैलिडिटी के साथ 3GB डेली डेटा 2799 रुपये में

    BSNL New Year Annual Plan : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए नए साल का तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने आज यानी 26 दिसंबर, 2026 से न्यू ईयर एनुअल प्लान लाइव हो गया है। कंपनी के इस एक रिचार्ज से यूजर्स की 365 दिन की टेंशन खत्म हो जाएगी। रिचार्ज प्लान में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    BSNL New Year Annual Plan : सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए नए साल का तोहफा लेकर आई है। कंपनी ने आज यानी 26 दिसंबर, 2026 से न्यू ईयर एनुअल प्लान लाइव हो गया है। कंपनी के इस एक रिचार्ज से यूजर्स की 365 दिन की टेंशन खत्म हो जाएगी। रिचार्ज प्लान में 3GB डेलीट डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। BSNL ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके न्यू ईयर एनुअल प्लान की जानकारी दी है। इस प्लान की कीमत 3000 रुपये से भी कम है। प्लान लोगों के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ किफायती भी है। बार-बार रिचार्ज के झंझट से बचने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है।

    2799 रुपये में मिल रहे धमाकेदार बेनिफिट

    घर से ऑफिस का काम करने वालों, ऑनलाइन पढ़ाई करने और स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए BSNL का न्यू ईयर एनुअन प्लान अच्छा है। कंपनी के इस प्लान में रोज 3GB डेटा मिल रहा है। साथ ही, यूजर्स को रोजाना 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। खास बात तो यह है कि प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी एक साल है। प्लान की कीमत 2799 रुपये है। ट्वीट के अनुसार, यह प्लान 26 दिसंबर से लाइव हो गया है।

    प्लान महंगे होने से पहले उठा लें फायदा

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले काफी समय से आ रही खबरों के अनुसार नई साल में रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं। कीमतों में 20 प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है। ऐसे में कंपनी का न्यू ईयर एनुअल प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद है। टैरिफ हाइक (Tariff Hike) से पहले यूजर्स कम दाम में पूरी साल के लिए रिचार्ज कर सकते हैं। इसके बाद प्लान की कीमतें बढ़ने पर भी उन्हें परेशानी नहीं होगी। वे कम कीमत पर ही पूरी साल सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और बार-बार रिचार्ज करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।

    Airtel , Jio और Vi भी नहीं दे पाए ऐसा प्लान

    अगर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी से तुलना करें तो उनका सबसे सस्ता एनुअल रिचार्ज प्लान इससे काफी महंगा है। एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3599 रुपये का है, जिसमें 2GB डेली डेटा दिया जाता है। इसी तरह Vi का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3499 रुपये का है। Jio का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 3599 रुपये का है। इसका मतलब है कि BSNL यूजर्स सबसे कम दाम में एनुअल प्लान वो भी ज्यादा डेटा के साथ पा सकते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।