31 जनवरी तक उपलब्ध है ऑफर
BSNL ने कई प्रीपेड प्लान्स में डेटी डेटा की लिमिट बढ़ा दी है। अभी कंपनी पुरानी कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है। यह ऑफर कुछ समय के लिए है। 31 जनवरी, 2026 तक इन चुनिंदा प्लान के साथ रिचार्ज करने वालों को अतिरिक्त डेटा मिलेगा। BSNL India ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके इस ऑफर की जानकारी दी है।
BSNL 4 प्रीपेड प्लान में दे रहा ज्यादा डेटा
225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कंपनी 2.5GB डेली डेटा की जगह 3GB डेली डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, 347 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अभी यूजर्स को हर रोज 2.5GB मोबाइल डेटा मिल रहा है, जो पहले 2GB था। इसके अलावा, 485 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रोज 2GB मोबाइल डेटा की जगह 2.5GB डेटा मिल रहा है। कंपनी 2399 रुपये वाले प्लान में भी एक्सट्रा डेटा दे रही है। अभी यूजर्स इस प्लान के साथ 2.5GB डेली डेटा पा सकते हैं। आमतौर पर यह प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है।
टैरिफ हाइक की खबरों के बीच बीएसएनएल का यह ऑफर यूजर्स के लिए राहत का काम करेगा। एयरटेल, जियो और Vi जैसी कंपनियों ने अपने कई प्रीपेड प्लान के बेनिफिट भी कम कर दिए हैं। ऐसे में 31 जनवरी, 2026 तक ऊपर बताए गए प्लान से रिचार्ज करने वाले BSNL के ऑफर के तहत ज्यादा डेटा का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि इन सभी रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही, सारे पैक अलग-अलग वैलेडिटी के साथ आते हैं।














