1 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?
इस क्रिसमस बोनांजा प्लान में ग्राहक सिर्फ 1 रुपया देकर 30 दिन की सर्विस ले सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री हैं। हर दिन 2 GB तेज डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड कम हो जाती है लेकिन इंटरनेट चलता रहता है। रोज 100 SMS भी फ्री हैं। सिम कार्ड मुफ्त दिया जाता है, लेकिन KYC पूरा करना जरूरी है। यह प्लान भारत में बने 4G नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए है। 30 दिन पूरे होने के बाद ग्राहक BSNL के दूसरे प्लान चुन सकते हैं और सर्विस जारी रख सकते हैं। BSNL का कहना है कि अच्छी सर्विस से लोग लंबे समय तक जुड़े रहेंगे।
कैसे पा सकते हैं आप ये ऑफर?
इस 1 रुपये वाले ऑफर को लेने के लिए आपको नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत दुकान पर जाना होगा। वहां आधार कार्ड जैसे KYC दस्तावेज लेकर जाएं। KYC पूरा होने के बाद क्रिसमस बोनांजा प्लान मांगें। सिर्फ 1 रुपया देकर नई सिम लें और उसे एक्टिवेट करें। एक्टिवेशन के बाद 30 दिन के फायदे शुरू हो जाएंगे। सिम को 5 जनवरी तक एक्टिवेट करना जरूरी है। ज्यादा जानकारी के लिए बीएसएनएल की वेबसाइट bsnl.co.in देखें या हेल्पलाइन 1800-180-1503 पर कॉल करें। यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है।
BSNL वापस पाना चाह रहा अपने ग्राहक
क्रिसमस के त्योहार में BSNL यह ऑफर देकर लोगों को नई शुरुआत का मौका दे रहा है। देश के कई इलाकों में बीएसएनएल की कवरेज अच्छी है, खासकर गांवों में। इस प्लान से लोग कम पैसे में अच्छी सर्विस आजमा सकते हैं। हाल के सालों में कई ग्राहक BSNL से दूर चले गए थे, अब सरकारी कंपनी उन्हें वापस लाने की कवायद कर रही है। यही कारण है कि इस तरह के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।















