जीवन की बाधाएं दूर करने का उपाय
अगर आपके जरूरी कार्यों व जीवन में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो बुधवार के दिन गुड़हल फूल का उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके पश्चात, भगवान गणेश को गुड़हल के फूल अर्पित करें और ‘ओम गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से जातक को कार्यों में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही, बिगड़े हुए काम भी बनने शुरू हो सकते हैं।
करियर में सफलता का उपाय
बुधवार के दिन भगवान गणेश और माता दुर्गा की पूजा करने का विधान होता है। ऐसे में इस दिन सुबह और शाम के वक्त विधि-विधान से पूजा और आरती करनी चाहिए। देवी दुर्गा और भगवान गणेश को गुड़हल के पुष्प व दूर्वा बेहद प्रिय हैं। ऐसे में पूजा के दौरान ये दो चीजें उन्हें जरूर अर्पित करनी चाहिए। साथ ही, मां दुर्गा के मंत्रों का भी जाप करें। इस उपाय को करने से नौकरी और करियर में आ रही समस्याओं से राहत मिल सकती है। साथ ही, करियर में सफलता के मार्ग खुल सकते हैं।
मनोकामना पूर्ति का उपाय
बुधवार को सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें और साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद, मन में अपनी मनोकामना बोलते हुए कुछ ताजे गुड़हल के फूल मां दुर्गा को अर्पित करें और विधि-विधान से पूजा करें। पूजा के साथ ही बुधवार को दुर्गा चालीसा का पाठ भी अवश्य करना चाहिए। फिर, अगले दिन फूलों को मंदिर से उठाकर बहते जल या नदी में प्रवाहित कर दें। इस सरल उपाय से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
धन-धान्य में वृद्धि का उपाय
इसके लिए बुधवार को सुबह स्नानादि करके लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद, देवी दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं और कुछ ताजे गुड़हल के फूल उन्हें अर्पित करें। फिर, शाम के समय विधि-विधान से पूजा करने के बाद गुड़हल के फूलों को मंदिर से उठाकर लाल रंग के साफ वस्त्र में बांध लें। अब इस पोटली को अपनी अलमारी या धन रखने वाले स्थान पर रखें। इसे बुधवार के दिन बदल देना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।














