• Religion
  • Capricorn Horoscope 2026: मकर राशि 2026, संघर्ष के बीच स्वयं के पराक्रम से सफलता का मार्ग

    Capricorn Horoscope 2026: कार्य-व्यवहार के क्षेत्र में वर्ष का पूर्वार्द्ध उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कार्यों को बिना बाधा के पूरा करने में कठिनाई होगी, इसके लिए उपाय जरूरी है। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए कार्य करते रहें, व्यवासय के क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति पर तुरन्त विश्वास न करें। जून 2026 से उन्नति के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 18, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Capricorn Horoscope 2026: कार्य-व्यवहार के क्षेत्र में वर्ष का पूर्वार्द्ध उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कार्यों को बिना बाधा के पूरा करने में कठिनाई होगी, इसके लिए उपाय जरूरी है। अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग करते हुए कार्य करते रहें, व्यवासय के क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति पर तुरन्त विश्वास न करें।

    • जून 2026 से उन्नति के नए-नए अवसर सामने आएंगे, जिनका लाभ उठाने से न चूकें। साझेदारी में भी लाभ के योग बनेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिनकी सलाह आपको आपके कार्यक्षेत्र में मददगार होगी।
    • इस वर्ष द्वितीय भाव में गोचर कर रहा राहु धन संचय में बाधा उत्पन्न करेगा, अतः निवेश करते समय कई बार सोच लें तथा किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। अगर निवेश करना ही हो तो वर्ष मध्य के बाद ही प्रयास करें, वर्ष के प्रारम्भ में धन का निवेश करने से बचें। अनावश्यक खर्चों पर भी आपको अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
    • पारिवारिक मामलों में वैचारिक मतभेद होते दिखाई दे रहे हैं, अतः वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए श्रेयस्कर होगा। वर्ष मध्य तक विवाह में बाधा रहेगी, जून से विवाह के योग प्रबल हो जाएंगे। विषम परिस्थितियों से उबरने के लिए उपाय करना जरूरी होगा।
    • स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष का प्रारम्भ अच्छी नहीं रहेगा, छठे भाव में गोचर कर रहे देव गुरु बृहस्पति के चलते वर्ष मध्य तक आप अपने आप को छोटी-मोटी बीमारियों से घिरा पाएंगे, जिसके लिए आपको परहेज करना एवं जीवनशैली में परिवर्तन लाना आवश्यक रहेगा। वर्ष मध्य से सकारात्मक विचार आने लगेंगे, रोग प्रतिरोधक क्षमता में विकास होगा।
    • करियर में सफलता प्राप्ति के लिए अधिक परिश्रम करना होगा, जो विद्यार्थी घर से दूर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।
    • मकर जातकों को इस वर्ष संतान पक्ष से ज्यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा। उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, जिसमें आपका योगदान एवं सहयोग हो।
    • वर्ष के पूर्वार्द्ध में मानसिक द्वंदता के चलते मकर जातकों का मन पूजा-पाठ में कम लगेगा। परन्तु इसी द्वंदता को दूर करने के लिए उपाय करना लाभदायक होगा। माता-पिता, गुरु, साधु, सन्यासी और अपने बड़ों का आशीर्वाद लेने से न चूकें। अगर आप घर में सबसे बड़े हैं तो अपनी पूर्वजों से आशीष प्राप्त करें।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।