हुंडाई CES 2026 में क्या दिखाएगी?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट (Ref.) के मुताबिक, 5 जनवरी से शुरू हो रहे CES 2026 में हुंडाई अपनी एडवांस एआई रोबोटिक्स तकनीक दिखाएगी। इंसान और रोबोट कैसे साथ काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा होगी। साथ ही, पूरे ग्रुप में एआई रोबोटिक्स का एक बड़ा सिस्टम बनाने की योजना बताई जाएगी। दर्शक रोबोट्स का लाइव प्रदर्शन देख सकेंगे। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र ‘एटलस’ रोबोट होगा, जो मंच पर पहली बार नजर आएगा। कार कंपनियां रोबोटिक्स के क्षेत्र में आ रही हैं, इसका मतलब है कि भविष्य में इनकी वर्कफोर्स बदल सकती है।
क्या कर पाएगा हुंडाई का एआई रोबोट
हुंडाई का कहना है कि एटलस उनकी एआई रोबोटिक्स तकनीक का सबसे बेहतरीन उदाहरण है। यह रोबोट असली माहौल में काम कर सकता है। कंपनी अपनी सॉफ्टवेयर से चलने वाली फैक्ट्री की योजना भी बताएगी। खासकर फैक्ट्रियों में यह रोबोट इंसानों के मुकाबले बहुत तेजी से काम करेगा। इससे हुंडाई अपनी गाड़ियां भी तेजी से बना पाएगी।
बैटरी रिसर्च सेंटर भी बन रहा
इसके अलावा, हुंडाई ग्रुप दक्षिण कोरिया में एक बड़ा बैटरी रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर बना रहा है। इसका नाम है फ्यूचर मोबिलिटी बैटरी कैंपस। यह सेंटर सियोल से करीब 70 किलोमीटर दूर अनसियोंग में बन रहा है। कंपनी ने इसमें 1.2 ट्रिलियन वोन (लगभग 818 मिलियन डॉलर) का निवेश किया है। यह सेंटर 111,000 वर्ग मीटर में फैला होगा। जनवरी 2025 में निर्माण शुरू हुआ था और अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। 2026 के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।
बैटरी रिसर्च लैब में क्या होगा?
यह सेंटर हुंडाई ग्रुप का पहला फुल बैटरी रिसर्च हब होगा। यहां बैटरी की तकनीक खुद विकसित की जाएंगी। बैटरी सेल डिजाइन, प्रोसेस और कंट्रोल सिस्टम पर काम होगा। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी। यह सिर्फ गाड़ियों के लिए नहीं, बल्कि रोबोटिक्स सेक्टर के लिए भी बैटरी तैयार करेगा।














