इंजीनियर रोबोट को कर रहा था कंट्रोल
जैकोव्स्की ने बताया कि एक इंजीनियर पास से रोबोट को रिमोटली कंट्रोल कर रहा था। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि अलस में एटलस खुद से चलेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि कारों को असेंबल करने में मदद करने वाला रोबोट का एक प्रोडक्ट वर्जन पहले से ही प्रोडक्शन में है और 2028 तक जॉर्जिया के सवाना के पास हुंडई की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण सुविधा में उसे तैनात किया जाएगा।
गूगल के डीपमाइंड के साथ कंपनी ने की साझेदारी
हुंडई ने गूगल की डीपमाइंड के साथ एक नई साझेदारी की भी घोषणा की। इस साझेदारी के तहत गूगल बोस्टन डायनेमिक्स के रोबोट्स को अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक सप्लाई करेगा। बता दें कि बोस्टन को अपने पहले कमर्शियल प्रोडक्ट ‘स्पॉट’ नाम के कुत्ते जैसे रोबोट के लिए जाना जाता है।
ह्यूमनॉइड रोबोट्स को पब्लिक में दिखाना है काफी मुश्किल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रमुख रोबोट निर्माताओं के लिए अपने ह्यूमनॉइड रोबोट्स को पब्लिक में दिखाना काफी मुश्किल है। इसका एक कारण यह भी है कि रोबोट की गलतियां या फंबल अनचाहा लोगों को ध्यान खींच लेती हैं। ऐसा पहले कई बार हो चुका है। उदाहरण के लिए रूस के शुरुआती ह्यूमनॉइड रोबोट्स में से एक ने नवंबर में अपना चेहरा जमीन पर गिरा दिया था। रोबोटिक्स स्टार्टअप्स आमतौर पर अपने रिसर्च प्रोटोटाइप को सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए दिखाना पसंद करते हैं। इससे उन्हें अपनी मशीनों को बेहतरीन स्थिति में दिखाने और उनकी कमियों को एडिट करके हटाने का मौका मिलता है। बता दें कि एटलस का यह रोबोट अलग और नीले रंग में दिख रहा है।














