CES 2026 में कंपनी पेश करेगी AI OLED Bot
सैमसंग डिस्प्ले 6 जनवरी से लास वेगास में होने वाले CES 2026 में इस QD-OLED पैनल को दिखाएगा। यह नया पैनल 4,500 निट्स तक की सबसे तेज ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ये पैनल ही नहीं बल्कि CES 2026 में सैमसंग कई प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है, जिसमें AI पावर्ड OLED कॉन्सेप्ट्स भी शामिल है। कंपनी AI OLED Bot नाम का एक छोटा रोबोट भी पेश करेगी। इसमें 13.4 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो एक टीचिंग असिस्टेंट की तरह काम करेगा। अन्य कॉन्सेप्ट डिवाइस में AI OLED Turntable और AI OLED Cassette स्पीकर सिस्टम शामिल हैं। इनमें गोल OLED पैनल लगे होंगे। ये पैनल रियल टाइम में म्यूजिक सुझाएंगे और विजुअल कंटेंट दिखाएंगे।
ड्यूरेबिलिटी जोन में हो रहे इस तरह के टेस्ट
सैमसंग डिस्प्ले ने एग्जीबिशन में एक खास ड्यूरेबिलिटी जोन भी बनाया है। एक टेस्ट एरिया में, एक रोबोटिक आर्म 18 फोल्डेबल OLED पैनल पर बास्केटबॉल फेंकता है। ये पैनल बार-बार लगने के बाद भी पूरी तरह से काम करते रहते हैं। एक और टेस्ट में, फोल्डेबल डिस्प्ले पर स्टील की गेंदें गिराई जाती हैं ताकि उनकी मजबूती की तुलना दूसरी स्क्रीन टेक्नोलॉजी से की जा सके। साथ ही, इवेंट में Galaxy XR हेडसेट में इस्तेमाल होने वाली OLED on Silicon (OLEDoS) पैनल से भी पर्दा उठेगा। लैपटॉप और मॉनिटर के लिए QD-OLED पैनल भी पेश किए जाएंगे।
कारों के लिए होगी बड़ी पेशकश
इसके अलावा, सैमसंग कारों के लिए बड़ी OLED स्क्रीन भी पेश करेगा। ऑटोमोटिव गाड़ियों के क्षेत्र में भी सैमसंग नए कॉकपिट कॉन्सेप्ट्स पेश करेगा। इनमें 18.1 इंच का फ्लेक्सिबल L आकार का सेंटर डिस्प्ले, एक छिपा हुआ पैसेंजर स्क्रीन और OLED टेल लैंप लगा होगा। ये टेल लैंप पीछे चल रही गाड़ियों को लाइव रोड अलर्ट दिखा सकते हैं। सैमसंग डिस्प्ले अपना RGB OLEDoS माइक्रोडिस्प्ले भी पेश करने रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लास वेगास में 9 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जाएगा।













