• Technology
  • CES 2026 : सैमसंग-एलजी-लेनोवो के पिटारे से न‍िकलेंगे इनोवेशन, तकनीक के सबसे बड़े मेले में इस बार क्‍या खास? यहां जानें

    CES 2026 : तकनीक की दुनिया का सबसे बड़ा मेला कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो (CES 2026) अमेरिका के लास-वेगास में 6 जनवरी से शुरू होगा। हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर की दिग्‍गज टेक कंपनियां इस इवेंट में पहुंचकर अपने विजन और टेक्‍नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। हालांकि सबकी नजरें एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) इनोवेशंस पर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    CES 2026 : तकनीक की दुनिया का सबसे बड़ा मेला कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो (CES 2026) अमेरिका के लास-वेगास में 6 जनवरी से शुरू होगा। हर साल की तरह इस बार भी दुनियाभर की दिग्‍गज टेक कंपनियां इस इवेंट में पहुंचकर अपने विजन और टेक्‍नोलॉजी का प्रदर्शन करेंगी। हालांकि सबकी नजरें एआई (आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस) इनोवेशंस पर हैं। साल 2026 को एआई के लिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है और देखना है कि एलजी, सैमसंग, एनवीड‍िया और इंटेल जैसी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिध‍ि इवेंट में होने वाले कीनोट में क्‍या जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं CES 2026 की बड़ी हलचल और आप कब व कैसे इवेंट का लाइव देख पाएंगे।

    CES 2026 में सैमसंग

    सीईएस 2026 की आधिकारिक शुरुआत से पहले सोमवार को भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े 8 बजे सैमसंग का फर्स्‍ट लुक इवेंट होगा। इस इवेंट को कंपनी के सीईओ TM Roh प्रजेंट करेंगे। क्‍योंकि इसका नाम ही फर्स्‍ट लुक इवेंट है। ऐसे में माना जाना चाहिए कि कंपनी नई तकनीक के अलावा उन गैजेट्स को भी शोकेस करेगी, जिनका इंतजार दुनिया को है। साथ ही सैमसंग की तरफ से एआई पावर्ड कंस्‍यूमर एक्‍सपीरियंस को भी दिखाया जा सकता है। Samsung Galaxy S26 सीरीज की झलक, नया ट्राईफोल्‍ड और अन्‍य गैजेट्स CES 2026 में दिखाए जा सकते हैं। कंपनी के ऑफ‍िशियल यूट्यूब, सैमसंग न्‍यूजरूम पर कीनोट को लाइव देखा जा सकेगा।

    CES 2026 में एलजी

    साउथ कोरियाई दिग्‍गज एलजी भी सीईएस 2026 में पहुंच रही है। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी अपने कई प्रोडक्‍ट्स से पर्दा हटा चुकी है, जिन्‍हें इस इवेंट में दिखाया जाएगा। इनमें LG Gram लैपटॉप की नई लाइनअप शामिल है। कंपनी 17 इंच का दुनिया का सबसे लाइटवेट लैपटॉप इस इवेंट में लेकर आ रही है। साथ ही नए LG मॉनिटर्स को (UltraGear evo) को पेश किया जाएगा, जो 5K रेजॉलूशन ऑफर करते हैं। सीईएस 2026 में LG CLOiD भी नजरें रहेंगी, जोकि कंपनी का नया रोबोट है और घर के कामों में इस्‍तेमाल के लिए बनाया गया है। इसके अलावा, एलजी के नए गैलरी टीवी (4K MiniLED TV) भी दिखाई देंगे, जिनमें 4500 से ज्‍यादा आ‍र्ट वर्क का इस्‍तेमाल हुआ है। यह सैमसंग फ्रेम टीवी जैसे हैं, जिन्‍हें दीवार पर लगाकर टीवी को किसी सीनरी की तरह इस्‍तेमाल किया जाता है।

    CES 2026 में AMD

    एएमडी, इंटेल की कॉम्‍प‍िट‍िटर है और मुख्‍य तौर पर पीसी के लिए प्रोसेसर बनाती है। AMD की CEO लिसा सु, का कीनोट भारतीय समय के अनुसार, 6 जनवरी को सुबह 8 बजे हो सकता है। यह इसलिए महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि कंपनी आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अपने सॉल्‍यूशंस दिखा सकती है। साथ ही नए राइजन चिपसेट का प्रदर्शन भी कर सकती है।

    CES 2026 में Lenovo

    CES 2026 में इस बार लेनोवो की मौजूदगी महत्‍वपूर्ण है। कंपनी पहली बार ‘स्फेयर’ वेन्यू में अपना कीनोट करने जा रही है, जिसकी काफी अहमियत है। कंपनी अपने नए प्रोडक्‍ट्स लैपटॉप कैटिगरी में दिखा सकती है। इसके अलावा लेनोवाे के ब्रैंड मोटोरोला को लेकर भी चर्चाएं हैं। मोटो का नया स्‍मार्टफोन इस इवेंट में नजर आ सकता है।

    CES 2026 कहां देखें

    सीईएस 2026 इवेंट से जुड़े प्रमुख आयोजनों को इसके यूट्यूब हैंडल youtube.com/@CES/videos पर देखा जा सकेगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।