• Technology
  • CES 2026 : AI से ‘फ‍िजिकल एआई’ की ओर एनवीड‍िया, सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के लिए द‍िखाया ‘अल्‍पामायो’

    CES 2026 Nvidia Jensen Huang : दुनिया की दिग्‍गज टेक कंपनी एनवीडिया को उसकी पावरफुल चिप और जीपीयू के लिए पहचाना जाता है, लेकिन अब कंपनी इतने तक सीमित नहीं रहना चाहती। तकनीक के सबसे बड़े मेले कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉ‍न‍िक्‍स शो यानी CES 2026 में एनवीड‍िया सीईओ जेन्‍सेन हुआंग के कीनोट से भविष्‍य की तकनीक का


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 6, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    CES 2026 Nvidia Jensen Huang : दुनिया की दिग्‍गज टेक कंपनी एनवीडिया को उसकी पावरफुल चिप और जीपीयू के लिए पहचाना जाता है, लेकिन अब कंपनी इतने तक सीमित नहीं रहना चाहती। तकनीक के सबसे बड़े मेले कंस्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉ‍न‍िक्‍स शो यानी CES 2026 में एनवीड‍िया सीईओ जेन्‍सेन हुआंग के कीनोट से भविष्‍य की तकनीक का अंदाजा मिला है। यही नहीं, एनवीड‍िया ने इस शो में रोबोटिक्स और सेल्फ-ड्राइविंग कारों के लिए नई तकनीकें पेश की हैं। साथ ही ‘ फ‍िजिकल एआई ’ की बात की है, जो दुनिया में नई क्रांति ला सकता है।

    क्‍या है एनवीडिया का ‘फ‍िजिकल एआई’

    याहू न्‍यूज की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, सीईएस 2026 में कंपनी ने दिखाया है कि वह कैसे ह्यूमनॉइड रोबोट यानी इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट बनाने में मदद कर रही है। सीईओ जेन्‍सेन हुआंग ने कहा कि दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे- बोस्‍टन डायनेमिक्‍स और एलजी आदि अपने रोबोट्स को तैयार करने के लिए एनवीडिया की रोबोटिक्‍स तकनीक का इस्‍तेमाल कर रही हैं। एनवीडिया ने फ‍िजिकल एआई की बात कही है। इसका मतलब ऐसे रोबोट्स से है जो असल दुनिया में काम करेंगे। वह मैन्‍युफैक्‍चरिंग और लॉजिस्‍ट‍िक्‍स जैसे बड़े सेक्‍टरों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, ज‍िससे इस क्षेत्र का चेहरा पूरी तरह से बदल सकता है।

    सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के लिए दिखाया ‘ अल्‍पामायो ’

    एनवीडिया सिर्फ रोबोटिक्‍स तक सीमित नहीं है। वह अपनी तकनीक को ऑटो सेक्‍टर में भी लाने पर काम कर रही है। दुनियाभर में सेल्‍फ ड्राइविंग कारों का इस्‍तेमाल बढ़ रहा है। सीईएस 2026 में एनवीडि‍या ने सेल्‍फ ड्राइविंग कारो के लिए अपनी नई एआई मॉडल सीरीज अल्‍पामायो (Alpamayo) को पेश किया है। यह कार चलाते वक्‍त आने वाले चुनौतियों को समझकर उनसे निपटने की राह दिखाएगा। उदाहरण के लिए अगर भविष्‍य में कोई कार चौराहे पर पहुंचेगी और वहां ट्रैफ‍िक लाइट खराब दिखी तो अल्‍पामायो यानी एआई बताएगा कि आगे क्‍या करना चाहिए। याद रहे कि यह सब सेल्‍फ ड्राइविंग कारों के लिए है। खास बात है कि एनवीड‍िया एक पैरंट मॉडल बना रही है। कंपनियां उसमें अपने हिसाब से बदलाव कर पाएंगी।

    इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मंत्रालय की तरह पेश आ रही कंपनी

    Qz की एक रिपोर्ट (ref.) कहती है कि सीईएस 2026 में एनवीड‍िया किसी इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मंत्रालय की तरह पेश आ रही है। उसके पास चिप है। रैक हैं। नेटवर्किंग से लेकर सॉफ्टवेयर तक रेडी है। बस चाहिए रोबोट और सेल्‍फ ड्राइविंग कारें, जिनमें तकनीक को फ‍िट करके उन्‍हें दौड़ाया जा सकता है। रिपोर्ट कहती है कि एनवीड‍िया ने अपने इरादे जता दिए हैं। वह पूरे एआई सिस्‍टम में अपनी बड़ी भागीदारी चाहती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।