क्या है एनवीडिया का ‘फिजिकल एआई’
याहू न्यूज की रिपोर्ट (ref.) के अनुसार, सीईएस 2026 में कंपनी ने दिखाया है कि वह कैसे ह्यूमनॉइड रोबोट यानी इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट बनाने में मदद कर रही है। सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा कि दुनिया की बड़ी कंपनियां जैसे- बोस्टन डायनेमिक्स और एलजी आदि अपने रोबोट्स को तैयार करने के लिए एनवीडिया की रोबोटिक्स तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। एनवीडिया ने फिजिकल एआई की बात कही है। इसका मतलब ऐसे रोबोट्स से है जो असल दुनिया में काम करेंगे। वह मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे बड़े सेक्टरों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, जिससे इस क्षेत्र का चेहरा पूरी तरह से बदल सकता है।
सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए दिखाया ‘ अल्पामायो ’
एनवीडिया सिर्फ रोबोटिक्स तक सीमित नहीं है। वह अपनी तकनीक को ऑटो सेक्टर में भी लाने पर काम कर रही है। दुनियाभर में सेल्फ ड्राइविंग कारों का इस्तेमाल बढ़ रहा है। सीईएस 2026 में एनवीडिया ने सेल्फ ड्राइविंग कारो के लिए अपनी नई एआई मॉडल सीरीज अल्पामायो (Alpamayo) को पेश किया है। यह कार चलाते वक्त आने वाले चुनौतियों को समझकर उनसे निपटने की राह दिखाएगा। उदाहरण के लिए अगर भविष्य में कोई कार चौराहे पर पहुंचेगी और वहां ट्रैफिक लाइट खराब दिखी तो अल्पामायो यानी एआई बताएगा कि आगे क्या करना चाहिए। याद रहे कि यह सब सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए है। खास बात है कि एनवीडिया एक पैरंट मॉडल बना रही है। कंपनियां उसमें अपने हिसाब से बदलाव कर पाएंगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय की तरह पेश आ रही कंपनी
Qz की एक रिपोर्ट (ref.) कहती है कि सीईएस 2026 में एनवीडिया किसी इन्फ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय की तरह पेश आ रही है। उसके पास चिप है। रैक हैं। नेटवर्किंग से लेकर सॉफ्टवेयर तक रेडी है। बस चाहिए रोबोट और सेल्फ ड्राइविंग कारें, जिनमें तकनीक को फिट करके उन्हें दौड़ाया जा सकता है। रिपोर्ट कहती है कि एनवीडिया ने अपने इरादे जता दिए हैं। वह पूरे एआई सिस्टम में अपनी बड़ी भागीदारी चाहती है।













