चीनी कार्गो शिप में क्या-क्या दिखा
TWZ की रिपोर्ट में लीक हुई तस्वीर के आधार पर बताया गया है कि जहाज के डेक पर माल ढोने वाले कंटेनर लदे हुए हैं। इनका इस्तेमाल हथियार रखने और उन्हें लॉन्च करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही कई कंटेनरों में सेंसर समेत दूसरे सैन्य उपकरण लगे हुए हैं। जहाज के लेआउट को एक तरह के इम्प्रोवाइज्ड सुपरस्ट्रक्चर के रूप में डिजाइन किया गया है, ताकि कार्गो शिप को युद्धपोत में बदला जा सके। इसमें तीन कंटेनरों के ऊपर ब्रिज के आगे एक बड़ा घूमने वाला फेज्ड-एरे रडार लगाया हुआ है। इसके साथ की डेक के उस पार दो कंटेनरों में लगा गोलाकार डोम वाला रडार या कम्युनिकेशन सिस्टम भी दिख रहा है।
क्लोज-इन-वेपन सिस्टम और डेकॉय लॉन्चर
इस कार्गो जहाज के अगले हिस्से के पास दो कंटेनरों के ऊपर काफी ऊंचाई पर एक टाइप 1130 30mm क्लोज-इन-वेपन सिस्टम (CIWS) लगा हुआ है। यह जहाज की तरफ आने वाले खतरों, खासकर क्रूज मिसाइलों को आखिरी समय में मार गिराने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके एक कंटेनर नीचे दोनों तरफ टाइप 726 डेकॉय लॉन्चर लगे हुए हैं। इसके अलावा जहाज में बेलनाकार पॉड इमरजेंसी लाइफ राफ्ट भी लगी हुई है, जो इमरजेंसी में इसके क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने में इस्तेमाल की जा सकती है।
60 वर्टिकल लॉन्चर से लैस
चीन के कार्गो जहाज वाले युद्धपोत में सबसे चौंकाने वाली चीज इसके हथियार है। इस जहाज का एक डेक कंटेनर वाले वर्टिकल लॉन्चर से ढका हुआ है। इनमें पांच चौड़ाई में और तीन लंबाई में लगाए गए हैं। प्रत्येक कंटेनर में चार बड़ी लॉन्च ट्यूब हैं। इसका मतलब चीन का यह जहाज 60 वर्टिकल लॉन्च सेल से लैस है। यह अमेरिका के सबसे शक्तिशाली विध्वंसक पोत अर्ले बर्क क्लास फ्लाइट I या II डिस्ट्रॉयर की वर्टिकल लॉन्च सेल क्षमता का दो तिहाई है।
पिकेट शिप का काम करेगा यह जहाज
रिपोर्ट में बताया गया है कि बड़े रडार इंस्टॉलेशन के कारण ऐसा लगता है कि इस जहाज का मिशन सिर्फ हथियारों से लैस शो-पीस की जगह एक तरह का पिकेट शिप है। यह पिकेट शिप एरिया एयर डिफेंस को मजबूत कर सकता है। आशंका यह भी है कि इस जहाज पर और भी हथियार हो सकते हैं, जिनको अलग मिशन उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अभी तक किसी भी दूसरे देश के पास इस तरह का जहाज होने की सूचना नहीं है।















