पूरी सीरीज में जमकर बोला मिचेल का बल्ला
भारत के खिलाफ पूरी सीरीज में डैरेल मिचेल का बल्ला जमकर बोला। पहले मैच में फिफ्टी के बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे मैच में शतक ठोक दिया। तीसरे वनडे में मिचेल ने 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया। डैरेल मिचेल अब भी नाबाद हैं और 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछली 7 पारियों में भारत के खिलाफ वनडे में डैरेल मिचेल भारत के खिलाफ 4 शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं।
सिर्फ 1 बार ऐसा हुआ है जब मिचेल 50 या 50 प्लस स्कोर नहीं बना पाए। उनको भारत के खिलाफ खेलना पसंद है। बता दें कि मिचेल के चारों शतक भारत के खिलाफ भारत में ही आए हैं। मिचेल भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
सीरीज जीतने के लिए भारत को जीतना होगा मुकाबला
अगर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज जीतनी है तो उन्हें इंदौर वनडे में किसी भी कीमत में जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जो भारत ने 4 विकेट से जीता था। इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस वक्त सीरीज 1-1 के स्कोर पर बराबर है।














