• Entertainment
  • Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ देश की चौथी टॉप फिल्म, विदेशों में भी खूब लहराया तिरंगा, Pushpa 2 को पछाड़

    आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ लगातार सिनेमाप्रेमियों का दिल जीत रही है। इसी के साथ-साथ ये फिल्म रोज नया इतिहास गढ़ रही है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ये फिल्म देश की टॉप चौथी फिल्म बन चुकी है, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धुआं


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ लगातार सिनेमाप्रेमियों का दिल जीत रही है। इसी के साथ-साथ ये फिल्म रोज नया इतिहास गढ़ रही है। ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ये फिल्म देश की टॉप चौथी फिल्म बन चुकी है, जिसने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धुआं-धुआं कर दिया है। आइए जानते हैं इस फिल्म की कमाई का 40वें दिन कैसा रहा हाल।

    ये फिल्म कंधार प्लेन हाईजैक और साल 2001 संसद हमला के अलावा 26/11 मुंबई हमलों जैसी आतंकी घटनाओं के बैकग्राउंड पर बनी खुफिया अभियानों की कहानी है। पाकिस्तान के खिलाफ भारती की जासूसी की ये कहानी केवल देश ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद की जा रही है। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई कर ली है।

    छठे मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की

    Sacnilk की रिपोर्ट की बात करें तो फिल्म ने छठे मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 810.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।

    40 दिनों में ये करीब 1262 करोड़ रुपये

    ‘धुरंधर’ उन फिल्मों में से एक साबित हुई है जिसने विदेशों में भी तिरंगा खूब लहराया है। इस फिल्म ने जहां 39दिनों में 1259.50 करोड़ रुपये की कमाई की है वहीं 40 दिनों में ये करीब 1262 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है। विदेशी कमाई की बात करें तो इसने करीब 290.00 करोड़ रुपये का आकड़ा पार कर लिया है।

    देश की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है

    इसी के साथ ये फिल्म देश की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है जिसने देश भर में 810.5 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे नंबर पर KGF Chapter 2 (2022) है जिसने 859.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन देश भर में किया था। हालांकि, ये कलेक्शन फिल्म की पांचों भाषाओं को मिलाकर था जिसमें हिन्दी के अलावा कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और तमिल भाषाएं शामिल थीं। वहीं पहले नंबर पर 1234.1 करोड़ की कमाई के साथ ‘पुष्पा 2’ ने जगह बरकरार रखी है और दूसरे नंबर पर है प्रभास की ‘बाहुबली 2’ जिसने देश भर में 1030.42 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    विदेश में कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2’ को मात

    वहीं ‘केजीएफ 2’ मे विदेश में केवल 214.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बात करें पहले नंबर पर मौजूद ‘पुष्पा 2’ की तो इस फिल्म ने भी विदेश में लाइफटाइम 271 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    सारा अर्जुन ने कहा था- असली ताकत याद दिला दी

    ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 40 दिन गुजर चुके हैं। फिल्म में रणवीर सिंह ने लीड रोल निभाया है, साथ ही संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और राकेश बेदी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन ने कहा था, ‘मेरे सबसे मजबूत धुरंधर, दर्शक… लंबे समय से यह चर्चा हो रही थी कि दर्शकों के पास लंबी कहानी सुनने का धैर्य नहीं है, ध्यान कम हुआ है और सिनेमा अब अपनी जगह नहीं बना पा रहा। लेकिन आपने इसे गलत साबित कर दिया। आपने सभी को दर्शकों की असली ताकत याद दिला दी।’

    गैंगवार और हिंसक वर्चस्व की लड़ाई

    इस फिल्म की कहानी पाकिस्तान में कराची के ल्यारी इलाके पर बनी है, जो गैंगवार और हिंसक वर्चस्व की लड़ाई के लिए जाना जाता है। फिल्म का दूसरा भाग 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।