• Entertainment
  • Dhurandhar Box Office: ‘धुरंधर’ ने कर दी ऐसी-तैसी, 7वें वीकेंड में ‘पुष्‍पा 2’ से 3 गुना अध‍िक कमाई

    आदित्य धर की स्पाई एक्‍शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ थमने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्‍ना स्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐतिहासिक डेढ़ महीने का सफर पूरा कर लिया है। बावजूद इसके यह पिछली किसी भी फिल्‍म से अध‍िक तेज रफ्तार से कारोबार कर रही है। रिलीज के 45वें दिन


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आदित्य धर की स्पाई एक्‍शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ थमने का नाम नहीं ले रही है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्‍ना स्‍टारर इस फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना ऐतिहासिक डेढ़ महीने का सफर पूरा कर लिया है। बावजूद इसके यह पिछली किसी भी फिल्‍म से अध‍िक तेज रफ्तार से कारोबार कर रही है। रिलीज के 45वें दिन भी इसने ‘पुष्‍पा 2’ से 3 गुना अध‍िक का कलेक्‍शन किया है। अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म 5 भाषाओं में रिलीज हुई थी, जबकि ‘धुरंधर’ सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है। यही नहीं, अपने सातवें वीकेंड में भी इसने देश में 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जबकि ‘पुष्‍पा 2’ ने 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्‍म अब वर्ल्‍डवाइड 1300 करोड़ की कमाई के मुहाने पर खड़ी है। हालांकि, यह ‘पुष्‍पा 2’ की लाइफटाइम कमाई से अभी देश में 409 करोड़ रुपये और वर्ल्‍डवाइड 458.60 करोड़ पीछे है।

    इसमें कोई शक नहीं है कि ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। 280 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्‍म देश में अपनी लागत से 194.67% अध‍िक का बिजनस कर चुकी है। रविवार को भी इसने नई रिलीज ‘हैप्‍पी पटेल’ और ‘राहु केतु’ से दोगुनी कमाई की है। वीर दास की ‘हैप्‍पी पटेल’ ने जहां रिलीज से तीसरे दिन 1.5 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की ‘राहु केतु’ ने 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।

    ‘धुरंधर’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 45

    sacnilk के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने अपने 7वें रविवार को देश में 3.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले शनिवार को इसने 3.00 करोड़ रुपये और उससे पहले शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। अपने 7वें वीकेंड में इस तरह फिल्‍म ने 8.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्‍शन किया है। जबकि 45 दिनों में भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 825.10 करोड़ रुपये है।

    ‘धुरंधर’ ने तोड़ा ‘पुष्‍पा 2’ का महार‍िकॉर्ड

    ‘धुरंधर’ अब देश में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म बन चुकी है। इसने यह महारिकॉर्ड ‘पुष्‍पा 2’ को पछाड़कर बनाया है, जो बनी तो मूल रूप से तेलुगू में थी, लेकिन अपनी लाइफटाइम 1234.10 करोड़ रुपये की बंपर कमाई में से इसने सबसे अध‍िक कमाई हिंदी डब वर्जन से ₹812.14 करोड़ की थी। ‘धुरंधर’ इसे पछाड़कर यह तमगा अपने नाम कर लिया है। लेकिन यह देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍म की लिस्‍ट में अभी भी चौथे नंबर पर है। आगे अब 23 जनवरी को ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज है। ऐसे में अनुमान यही है कि ‘धुरंधर’ लिस्‍ट में तीसरे नंबर तक नहीं पहुंच पाएगी, जहां ‘KGF 2’ का 859.70 करोड़ की कमाई (पांच भाषाओं में) का कब्‍जा है।

    देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍में:

    1. पुष्‍पा 2 – ₹1234.10 करोड़
    2. बाहुबली 2 – ₹1030.42 करोड़
    3. KGF 2 – ₹859.70 करोड़
    4. धुरंधर – ₹825.10 करोड़ (45 द‍िन)

    ‘धुरंधर’ का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 1283 करोड़ रुपये पार

    रणवीर सिंह की यह फिल्‍म वलर्डवाइड कमाई में अब 1300 करोड़ के मुहाने पर खड़ी है। 45 दिनों में इसने देश के बाहर विदेशों में 293.60 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। जबकि देश में 989.90 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस हुआ है। इस तरह देश और दुनिया मिलाकर इसने 45 दिनों मं वर्ल्‍डवाइड 1283.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है।

    वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍में:

    1. दंगल – ₹2070.30 करोड़
    2. बाहुबली 2 – ₹1788.06 करोड़
    3. पुष्‍पा 2 – ₹1742.10 करोड़
    4. धुरंधर – ₹1283.50 करोड़ (45 द‍िन)

    ‘धुरंधर’ विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्‍म

    विदेशों में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में ‘धुरंधर’ अभी छठे पायदान पर है। इस सूची में सबसे ऊपर आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने चीन में बंपर कमाई के बूते ओवरसीज में 1535.30 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद शाहरुख खान की ‘जवान’ है, जिसने व‍िदेशों में 400 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया। तीसरे नंबर पर भी शाहरुख खान की ही ‘पठान’ है, जिसकी ओवरसीज कमाई 397.16 करोड़ रुपये है।

    ओवरसीज सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍में:

    1. दंगल – 1535.30 करोड़ रुपये
    2. जवान – 400 करोड़ रुपये
    3. पठान – 397.50 करोड़ रुपये
    4. बाहुबली 2 – 371.16 करोड़ रुपये
    5. आरआरआर – 314.15 करोड़ रुपये
    6. धुरंधर – 293.60 करोड़ रुपये (45 द‍िन)

    ‘बॉर्डर 2’ रोकेगी ‘धुरंधर’ की धुआंधार रफ्तार, चार दिन बाकी

    ‘धुरंधर’ अपने 7वें हफ्ते में है और यह इसमें भी रिकॉर्ड कमाई की ओर बढ़ रही है। लेकिन डेढ़ महीने बाद अब वीकडेज में फिल्‍म की कमाई घटेगी। साथ ही आगे 23 जनवरी को सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो रही है। साल 1997 में रिलीज ‘बॉर्डर’ के इस सीक्‍वल फिल्‍म के ट्रेलर को जिस तरह का रेस्‍पॉन्‍स मिला है, उससे उम्‍मीद यही है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर यह रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ शुरुआत करेगी। वैसे भी फिल्‍म के लिए नॉस्‍टैल्‍ज‍िया फैक्‍टर है, जिसका एक नजारा हम 2023 में ‘गदर 2’ की ब्‍लॉकबस्‍टर सफलता के साथ देख चुके हैं। कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ के पास खुलकर कमाई करने के लिए अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।