दूसरी ओर, सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस के माहौल में बंपर कमाई कर रही है। तीन दिनों में ‘बॉर्डर 2’ ने देश में 121.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 158.50 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। ओपनिंग डे पर भारत में 30.00 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस वॉर ड्रामा ने शनिवार को दूसरे दिन 36.50 करोड़ रुपये और अब रविवार को 54.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। सोमवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है, ऐसे में अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ की कमाई आसमान छूने की तैयारी में है।
‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 52 दिन में देश में ₹833.40 करोड़
यकीनन 1997 में आई ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ ने 28 साल बाद दर्शकों को पुरानी यादों और देशभक्ति के जज्बे से भर दिया है। लेकिन असली तारीफ ‘धुरंधर’ की बनती है। Sacnilk के मुताबिक, बीते 52 दिनों में सिर्फ एक बार शुक्रवार को इसने 55 लाख रुपये की कमाई की। अब जब फिल्म के पास बेहद कम शोज बचे हैं, तो जाहिर तौर पर कमाई गिरने की संभावना थी। लेकिन दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है। शनिवार को 51वें दिन इसने देश में 1.00 करोड़ रुपये कमाए थे और अब 52वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का बिजनस किसी जादू से कम नहीं है। ‘धुरंधर’ ने 52 दिनों में देश में 833.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन और 999.80 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
- पहला हफ्ता – ₹ 207.25 करोड़
- दूसरा हफ्ता – ₹ 253.25 करोड़
- तीसरा हफ्ता – ₹ 172.00 करोड़
- चौथा हफ्ता – ₹ 106.50 करोड़
- पांचवां हफ्ता – ₹ 51.25 करोड़
- छठा हफ्ता – ₹ 26.35 करोड़
- सातवां हफ्ता – ₹ 13.90 करोड़
- 50वां दिन, शुक्रवार – ₹ 00.55 करोड़
- 51वां दिन, शनिवार – ₹ 01.00 करोड़
- 52वां दिन, रविवार – ₹ 01.35 करोड़
‘धुरंधर’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन, 52 दिनों में 1294.00 करोड़ रुपये
दूसरी ओर, विदेशो में भी 52 दिन पुरानी इस फिल्म का जबरदस्त जोर है। इसने ओवरसीज मार्केट में 294.20 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। देश और विदेश मिलाकर ‘धुरंधर’ ने 52 दिनों में वर्ल्डवाइड 1294.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
3.5 करोड़ से अधिक दर्शकों ने थिएटर में देखी है ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ का बजट 278 करोड़ रुपये है और यह पहले ही ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 50 दिनों में करीब 3.5 करोड़ से अधिक दर्शकों ने थिएटर में यह फिल्म देखी है। अब तक बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, किसी भी साउथ इंडियन फिल्म ने लगातार 50 दिन करोड़ में कारोबार का कारनामा नहीं किया। फुटफॉल के आंकड़े और कमाई देखकर इतना तो साफ है कि यदि ‘बॉर्डर 2’ के कारण इसके शोज कम नहीं होते यह बॉक्स ऑफिस पर और बड़ी नज़ीर पेश करती।
मंगलवार 54वें दिन से लाखों में गिर सकती है कमाई
खैर, अब मंगलवार से एक बार फिर इसकी कमाई लाखों में पहुंचेगी। पर इतना जरूर है कि पैन इंडिया रिलीज के इस दौर में सिर्फ एक भाषा में रिलीज होकर ‘धुरंधर’ ने जो ऐतिहासिक कमाई की है, उसकी बराबरी करना आगे बेहद मुश्किल होगा।














