रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की फिल्म ‘धुरंधर’ की ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि ‘धुरंधर’ इस वक्त सिनेमाघरों में पहले दिन से ही दहाड़ रही है। लेकिन बहुत ऐसे फैन्स हैं जो इसे दोबारा ओटीटी पर अपने-अपने घरों में बैठकर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी प्ले के मुताबिक, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी।
‘धुरंधर’ की सक्रीनिंग संभवतः 30 जनवरी को
बताया जा रहा है कि ये फिल्म ‘धुरंधर’ की सक्रीनिंग संभवतः 30 जनवरी, 2026 को होगी। हालांकि निर्माताओं या प्लेटफॉर्म की ओर से अभी ऑफिशियली कन्फर्मेंशन होना बाकी है।
‘धुरंधर’ की कहानी और कास्ट
जिन्होंने ‘धुरंधर’ नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक रोमांचक जासूसी एक्शन से भरी है जिसमें रणवीर सिंह ने हमजा के दमदार और प्रभावशाली किरदार को बखूबी निभाया है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की गंदी प्लानिंग के बाद उसे सबक सिखाने की तैयारी वाली इस कहानी में वो सब कुछ है जिसे लोग देखना पसंद करेंगे। भारत की ओर से रॉ एजेंट बनकर पहुंचा हमज़ा पाकिस्तान के ल्यारी की पॉलिटिकल दुनिया में इस कदर अंदर तक घुस जाता है जहां वो वहीं के लोगों को चारों खाने चित कर देता है। हमजा पहले तो एक खतरनाक गिरोह में घुसपैठ करता है और फिर वो आईएसआई और आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर वहबां एक अहम खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करता जाता है। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना , आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं।
‘धुरंधर’ की कमाई कितनी
कमाई की बात करें तो फिल्म ने 24वें दिन 22.5 करोड़ की दाकड़ कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर 690.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 1065.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।














