• Entertainment
  • Dhurandhar Part 1 OTT Release: आदित्य धर की धाकड़ फिल्म ‘धुरंधर’ इस दिन हो सकती है ओटीटी पर रिलीज

    आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जबरदस्त जासूसी एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ अब जल्द ही फैन्स घर बैठे देख सकेंगे। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि अपनी कहानी, कलाकारों और अगले साल आने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की जबरदस्त जासूसी एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ अब जल्द ही फैन्स घर बैठे देख सकेंगे। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं। फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि अपनी कहानी, कलाकारों और अगले साल आने वाले ‘पार्ट 2’ को लेकर अभी से भारी तादाद में दर्शकों को तैयार कर चुकी है। इस फिल्म का साढ़े तीन घंटा होना किसी को नहीं खला है और इसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा है। अब ओटीटी पर फिल्म रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है जिसमें प्लेटफॉर्म से लेकर इसकी संभावित रिलीज डेट सामने आई है।

    रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की फिल्म ‘धुरंधर’ की ओटीटी रिलीज की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि ‘धुरंधर’ इस वक्त सिनेमाघरों में पहले दिन से ही दहाड़ रही है। लेकिन बहुत ऐसे फैन्स हैं जो इसे दोबारा ओटीटी पर अपने-अपने घरों में बैठकर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ओटीटी प्ले के मुताबिक, फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी।

    ‘धुरंधर’ की सक्रीनिंग संभवतः 30 जनवरी को

    बताया जा रहा है कि ये फिल्म ‘धुरंधर’ की सक्रीनिंग संभवतः 30 जनवरी, 2026 को होगी। हालांकि निर्माताओं या प्लेटफॉर्म की ओर से अभी ऑफिशियली कन्फर्मेंशन होना बाकी है।

    ‘धुरंधर’ की कहानी और कास्ट

    जिन्होंने ‘धुरंधर’ नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक रोमांचक जासूसी एक्शन से भरी है जिसमें रणवीर सिंह ने हमजा के दमदार और प्रभावशाली किरदार को बखूबी निभाया है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान की गंदी प्लानिंग के बाद उसे सबक सिखाने की तैयारी वाली इस कहानी में वो सब कुछ है जिसे लोग देखना पसंद करेंगे। भारत की ओर से रॉ एजेंट बनकर पहुंचा हमज़ा पाकिस्तान के ल्यारी की पॉलिटिकल दुनिया में इस कदर अंदर तक घुस जाता है जहां वो वहीं के लोगों को चारों खाने चित कर देता है। हमजा पहले तो एक खतरनाक गिरोह में घुसपैठ करता है और फिर वो आईएसआई और आपराधिक गिरोहों के साथ मिलकर वहबां एक अहम खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करता जाता है। रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना , आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे कलाकार हैं।

    ‘धुरंधर’ की कमाई कितनी

    कमाई की बात करें तो फिल्म ने 24वें दिन 22.5 करोड़ की दाकड़ कमाई की है। इस फिल्म ने कुल मिलाकर 690.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 1065.00 करोड़ रुपये की कमाई की है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।