• National
  • DMK का साथ छोड़ क्या विजय की TVK से मिलाएगी हाथ, तमिलनाडु में कांग्रेस की दुविधा क्या है?

    नई दिल्ली: नई दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ मैराथन बैठकों के बाद तमिलनाडु कांग्रेस अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ सप्ताहांत में हुए मंथन के बाद, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कल एक बेहद


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 19, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: नई दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के साथ मैराथन बैठकों के बाद तमिलनाडु कांग्रेस अब पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ सप्ताहांत में हुए मंथन के बाद, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने 2026 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कल एक बेहद अहम कार्यकारिणी बैठक बुलाई है। हालांकि, तैयारियों के बीच पार्टी के सामने सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा है कि क्या उसने राज्य में अपनी भावी दिशा तय कर ली है? क्या कांग्रेस अपने पुराने और मजबूत साथी डीएमके (DMK) के साथ ही रहेगी, जिसने चुनाव जीतने पर सत्ता साझा करने से साफ इनकार कर दिया है, या फिर वह राज्य में अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी ‘ टीवीके ‘ (TVK) के साथ हाथ मिलाकर गठबंधन के नए समीकरण तलाशेगी।

    नाजुक दौर से गुजर रहा कांग्रेस-डीएमके का गठबंधन

    तमिलनाडु में कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन फिलहाल अपने सबसे नाजुक दौर से गुजर रहा है। खबरों के मुताबिक, कांग्रेस आलाकमान ने राज्य इकाई को गठबंधन धर्म का पालन करने और अपने पुराने सहयोगी के खिलाफ बयानबाजी से बचने की नसीहत दी है, लेकिन राज्य के नेताओं में डीएमके द्वारा सत्ता में हिस्सेदारी न देने को लेकर गहरी नाराजगी है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इस मुद्दे पर डीएमके को आड़े हाथों लेते हुए केरल के ‘यूडीएफ मॉडल’ का उदाहरण दिया है। टैगोर ने कहा कि चुनाव के बाद सहयोगियों को ‘टाटा-बाय-बाय’ कहना गठबंधन धर्म नहीं है। उन्होंने डीएमके के रवैये को ‘केंद्रीकृत मानसिकता’ करार दिया, जबकि डीएमके ने अभी तक कांग्रेस के इस आक्रामक रुख पर चुप्पी साध रखी है।

    विजय की रैली की भीड़ कांग्रेस को लुभा रही

    राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, कांग्रेस के लिए यह फैसला दोधारी तलवार पर चलने जैसा है। एक तरफ डीएमके छोड़ने के अपने फायदे हैं, क्योंकि कांग्रेस को वहां सरकार में शामिल होने का मौका नहीं मिलता और डीएमके के विवादित बयानों का नुकसान कांग्रेस को उत्तर भारत में उठाना पड़ता है। ऐसे में विजय की टीवीके, जिसने कांग्रेस को ‘स्वाभाविक सहयोगी’ बताया है, एक नया विकल्प हो सकती है। विजय की रैलियों में उमड़ रही भीड़ और सत्ता में भागीदारी की संभावना कांग्रेस को लुभा रही है। साथ ही, बीजेपी के बढ़ते प्रभाव और डीएमके के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए भी यह बदलाव फायदेमंद लग सकता है।

    बदलाव में भारी जोखिम भी छिपा!

    दूसरी तरफ, इस बदलाव में भारी जोखिम भी छिपा है। डीएमके एक परखा हुआ और मजबूत साथी है, जिसने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने में मदद की है। कांग्रेस का अपना संगठन राज्य में कमजोर है और उसका वोट शेयर लगातार गिर रहा है। वहीं, अभिनेता विजय राजनीति में अभी नौसिखिए हैं और उनकी रैलियों की भीड़ वोटों में बदलेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल है। अगर विजय का जादू नहीं चला, तो कांग्रेस अपना एक स्थिर और वफादार साथी खो देगी और राज्य की राजनीति में पूरी तरह अलग-थलग पड़ सकती है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस नेतृत्व सत्ता में हिस्सेदारी के लालच में जोखिम उठाता है या सुरक्षित रास्ते पर चलते हुए पुराने साथी के साथ ही बना रहता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।