• International
  • Donald Trump On Greenland: ग्रीनलैंड पर कब्जा किए बिना पीछे हटने का सवाल ही नहीं, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान

    दावोस/वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक नया बयान जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर अपने रूख को और सख्त करते हुए लिखा है कि “अब पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने लिखा है कि “ग्रीनलैंड बहुत जरूरी है”। वहीं, जब वाइट हाउस में एक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दावोस/वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर एक नया बयान जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth पर अपने रूख को और सख्त करते हुए लिखा है कि “अब पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने लिखा है कि “ग्रीनलैंड बहुत जरूरी है”। वहीं, जब वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए वह कितनी दूर तक जाने को तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “आपको पता चल जाएगा”। जिसके बाद ग्रीनलैंड पर अमेरिकी हमले की आशंका काफी ज्यादा बढ़ गई है। दूसरी तरफ ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स-फ्रेडरिक नीलसन ने लोगों से खाना स्टोर करने की गाइडलाइंस जारी कर दी है। उन्होंने अमेरिका के हमले की आशंका को ‘वास्तविक’ बताया है।

    दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में अमेरिका को चेतावनी देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि ‘दुनिया बिना किसी नियम कानून वाले दिशा में मुड़ गई है।’जबकि कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि “पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आएगी”। कनाडा के प्रधानमंत्री ने अमेरिकी हमले की स्थिति में ग्रीनलैंड के समर्थन का ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप को बुधवार को दावोस पहुंचना था, लेकिन एयरफोर्स वन में आई एक छोटी सी तकनीकी खराब की वजह से उनके प्लेन को वापस लौटना पड़ा।

    ग्रीनलैंड पर US और यूरोप में युद्ध तय?
    डोनाल्ड ट्रंप दावोस कब तक पहुंचेंगे, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि “ग्रीनलैंड में बहुत सारी मीटिंग्स शेड्यूल हैं”। इससे पहले, लंबी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने रिपोर्टर्स से यह भी कहा था कि “ग्रीनलैंड में चीजें काफी अच्छी तरह से होंगी”। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये चीजें अच्छे से कैसे होंगी। वहीं, एक सवाल पर कि क्या नाटो गठबंधन के संभावित टूट की कीमत पर अमेरिका ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहता है, तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “किसी ने भी नाटो के लिए मुझसे ज्यादा कुछ नहीं किया है।” उन्होंने कहा कि “नाटो खुश होगा और हम भी खुश होंगे।” इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि “हमें दुनिया की सुरक्षा के लिए इसकी जरूरत है।” लेकिन इसके साथ उन्होंने एक नया सवाल जोड़ दिया कि “क्या अगर जरूरत पड़ी तो नाटो अमेरिका की मदद के लिए आएगा?।”

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “मुझे पता है कि हम (नाटो की) मदद के लिए आएंगे, लेकिन मुझे सच में शक है कि वे हमारी मदद के लिए आएंगे या नहीं।” आपको बता दें कि NATO, जिसका पूरा नाम नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन है, उसमें अभी 32 सदस्य देश हैं, जिसमें अमेरिका 12 संस्थापक देशों में से एक है। नाटो गठबंधन के मुख्य सिद्धांतों में से एक आर्टिकल 5 है। जिसमें कहा गया है कि एक या ज्यादा सदस्यों पर किया गया कोई भी हथियारबंद हमला सभी पर हमला माना जाएगा। ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए मिलिट्री फोर्स का इस्तेमाल करने से इनकार नहीं किया है। जब NBC न्यूज ने सोमवार को उनसे पूछा कि क्या वह उस इलाके पर कब्जा करने के लिए फोर्स का इस्तेमाल करेंगे, तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया “कोई कमेंट नहीं”।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।