12 सरकारी बैंक हैं DSB ऐप में
DSB ऐप में कुल 12 सरकारी बैंक शामिल हैं। अगर किसी बुजुर्ग का इन बैंकों में अकाउंट है तो वह तमाम सेवाओं को अपने घर पर बुला सकता है।
ये बैंक हैं शामिल : DSB ऐप में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। DSB ऐप को PSB Alliance Doorstep Banking (DSB) नाम से गूगल प्ले स्टाेर से डाउनलोड किया जा सकता है।
DSB ऐप से कैसे निकलवाएं पैसे
- PSB Alliance Doorstep Banking (DSB) ऐप को डाउनलोड कर लें।
- टोल-फ्री नंबर 1800 1030 पर कॉल करके भी आप कनेक्ट कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको ऐप पर रजिस्टर करना होगा।
- बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्टर करें।
- अकाउंट बनाने के बाद उस सर्विस का चुनाव करें, जो आपको चाहिए जैसे- कैश निकालना, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना, केवाईसी अपडेट आदि।
- इसके बाद टाइम सिलेक्ट करें, जब आप एजेंट को घर बुलाना चाहते हैं।
- जब एजेंट आपकी मदद करने घर आएगा तो बैंकिंग से जुड़े काम करवा लें। ध्यान रहे कि इस दौरान अपना पिन शेयर ना करें।
Free होगा काम या पैसे लगेंगे
DSB ऐप की मदद से बैंकिंग सेवाओं को घर बुलाने पर प्रति विजिट 75 रुपये (जीएसटी अलग से) लिए जाते हैं। ध्यान रखें जब भी आपके घर एजेंट आए, उससे अपने पासवर्ड, पिन शेयर ना करें।














