• Technology
  • Doorstep Banking App: बुजुर्ग और दिव्‍यांग घर बैठे न‍िकालें बैंक का पैसा, DSB ऐप करेगा काम आसान

    Withdraw Money At Home: क्‍या आपके घर में भी बुजुर्ग या दिव्‍यांग हैं। उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचने के बाद लोगों के लिए कहीं भी आना-जाना मुश्किल हाे जाता है। बुजुर्गों को अपनी पेंशन, लाइफ सर्टिफ‍िकेट जमा करने या KYC जैसे कामों के लिए बैंक जाने में बहुत दिक्‍कत होती है। ये सभी काम


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Withdraw Money At Home: क्‍या आपके घर में भी बुजुर्ग या दिव्‍यांग हैं। उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचने के बाद लोगों के लिए कहीं भी आना-जाना मुश्किल हाे जाता है। बुजुर्गों को अपनी पेंशन, लाइफ सर्टिफ‍िकेट जमा करने या KYC जैसे कामों के लिए बैंक जाने में बहुत दिक्‍कत होती है। ये सभी काम आप घर बैठे कर सकते हैं DSB ऐप की मदद से। आरबीआई के निर्देशों के बाद प्रमुख सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए इस सुविधा को शुरू किया है। इसका फायदा 70 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के बुजुर्गों और दिव्‍यांग लोगों को होगा। इस आर्टिकल में हम DSB ऐप की बात करेंगे। बताएंगे कि इसे कैसे इस्‍तेमाल किया जाना है।

    12 सरकारी बैंक हैं DSB ऐप में

    DSB ऐप में कुल 12 सरकारी बैंक शामिल हैं। अगर किसी बुजुर्ग का इन बैंकों में अकाउंट है तो वह तमाम सेवाओं को अपने घर पर बुला सकता है।

    ये बैंक हैं शामिल : DSB ऐप में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंड‍िया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। DSB ऐप को PSB Alliance Doorstep Banking (DSB) नाम से गूगल प्‍ले स्‍टाेर से डाउनलोड किया जा सकता है।

    DSB ऐप से कैसे न‍िकलवाएं पैसे

    • PSB Alliance Doorstep Banking (DSB) ऐप को डाउनलोड कर लें।
    • टोल-फ्री नंबर 1800 1030 पर कॉल करके भी आप कनेक्‍ट कर सकते हैं।
    • सबसे पहले आपको ऐप पर रजिस्‍टर करना होगा।
    • बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्‍टर करें।
    • अकाउंट बनाने के बाद उस सर्विस का चुनाव करें, जो आपको चाहिए जैसे- कैश निकालना, लाइफ सर्टिफ‍िकेट जमा करना, केवाईसी अपडेट आदि।
    • इसके बाद टाइम सिलेक्‍ट करें, जब आप एजेंट को घर बुलाना चाहते हैं।
    • जब एजेंट आपकी मदद करने घर आएगा तो बैंकिंग से जुड़े काम करवा लें। ध्‍यान रहे कि इस दौरान अपना पिन शेयर ना करें।

    Free होगा काम या पैसे लगेंगे

    DSB ऐप की मदद से बैंकिंग सेवाओं को घर बुलाने पर प्रति विजिट 75 रुपये (जीएसटी अलग से) ल‍िए जाते हैं। ध्यान रखें जब भी आपके घर एजेंट आए, उससे अपने पासवर्ड, पिन शेयर ना करें।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।