जहां अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी, वहीं अब मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। जीतू जोसेफ ने एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान इस बारे में बताया। जीतू ने खुलासा किया कि ‘दृश्यम 3’अप्रैल के पहले हफ्ते में थिएटर्स में रिलीज होगी। उन्होंने सभी दर्शकों से अपील की कि वो थिएटर में जाकर फिल्म देखें।
‘दृश्यम 3’ को लेकर बोले डायरेक्टर जीतू जोसेफ
जीतू जोसेफ ने कहा, ”दृश्यम’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने पिछले कई साल से बहुत से लोगों को प्रभावित किया है। इससे बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं, और मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इसे बिना किसी बड़ी उम्मीद के देखें। यह फिल्म अप्रैल के पहले हफ्ते में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसकी ऑफिशियल रिलीज का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। इसके अलावा, 30 जनवरी को मेरी दूसरी फिल्म ‘वलथु वशथे कल्लन’ रिलीज हो रही है। मुझे विश्वास है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी।’
अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ से 6 महीने पहले मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’
इससे पहले खबरें आई थीं कि मोहनलाल की मलयालम और हिंदी वाली ‘दृश्यम 3’ थिएटर्स में एक साथ रिलीज होंगी। पर अब ऐसा नहीं है। मलयालम वाली ‘दृश्यम 3’ अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज होगी और इसके 6 महीने बाद थिएटर्स में अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ आएगी।
‘दृश्यम 3’ की कहानी, कब आई थी ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’
‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। सुपरस्टार मोहनलाल जॉर्ज कुट्टी के रोल में वापसी करेंगे। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स में दिखाया गया था कि जॉर्ज कुट्टी अपने परिवार को बचाने के लिए किस हद तक जाता है। ‘दृश्यम’ का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था, और यह ब्लॉकबस्टर रहा था। फिर साल 2022 में इसका दूसरा पार्ट रिलीज किया गया और वह भी हिट रहा। तभी से मेकर्स ने तीसरे पार्ट यानी ‘दृश्यम 3’ पर काम शुरू कर दिया था। इस हिट फ्रैंचाइज को हिंदी और मलयालम के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगू भाषा में भी बनाया गया है।














