अभिषेक पाठक ने ‘ईटाइम्स’ के साथ बातचीत में अक्षय खन्ना के साथ क्रिएटिव मतभेदों के बारे में बताया। ये भी खुलासा किया कि अक्षय की मांग पर उनकी फीस पर फिर से विचार किया गया था। उन्होंने ये भी बताया कि जयदीप अहलावत उनकी जगह नहीं लेंगे, बल्कि वो नया किरदार निभाएंगे।
अजय देवगन ने कही ये बात
अभिषेक ने बताया कि अजय देवगन ने जब इस बारे में सुना तो उन्होंने पूरा फैसला डायरेक्टर यानी उनपर ही छोड़ दिया।
हेयर विग पहनने की जताई थी इच्छा
उन्होंने ये भी बताया कि अक्षय ने हेयर विग पहनने की इच्छा जताई थी। लेकिन ‘दृश्यम 3’ की कहानी वहां से शुरू होती है, जहां से ‘दृश्यम 2’ की खत्म हुई थी। उसमें अक्षय बाल्ड लुक में थे। ऐसे में उन्हें विग में दिखाना बहुत अजीब हो जाता।
फीस का है चक्कर?
हेयर विग के अलावा फीस की बात करें तो अक्षय की फीस को लेकर अभिषेक ने सटीक रकम नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा कि इस पर दोबारा विचार किया गया था।















