कौन थे दुल्ला भट्टी, असली नाम अब्दुल्ला खान
माना जाता है कि दुल्ला भट्टी का जन्म 1547 में पाकिस्तान के पंजाब में पिंडी भट्टियां में हुआ था। वह अपने समय में राय अब्दुल्ला खान रॉबिन हुड थे और इनका मुगलों के साथ वैर रहता था। मुगल बादशाह हुमायूं ने दुल्ला भट्टी के पिता व दादा की मृत्यु करवाई थी। दुल्ला भट्टी मुगलों के सिपाही, जमींदार और अमीरों से धन छीनकर गरीबों व जरूरतमंदों में बांट दिया करते थे। यही कारण है कि गरीब इन्हें अपना मसीहा मानते थे। मुगलों से वैर होने और गरीबों की मदद करने के चलते ही उनका दुल्ला भट्टी पड़ा था। हालांकि, लोहड़ी के साथ दुल्ला भट्टी के जुड़ने की एक अलग कथा है।
दुल्ला भट्टी की कथा, सुंदर दास नामक एक किसान था जिसकी दो सुंदर बेटियां थीं। उनका नाम सुंदरी और मुंदरी था। किसान की पुत्रियों पर वहां के नंबरदार की नीयत ठीक नहीं थी। वह इन दोनों बहनों से विवाह करने की इच्छा रखता था। लेकिन सुंदरदास अपनी पुत्रियों की शादी अपनी पसंद के अनुसार करना चाहता था। एक बार नंबरदार से डरकर सुंदर दास ने अपने सारी परेशानी दुल्ला भाटी से जाकर बताई। इसके पश्चात, दुल्ला भट्टी ने लोहड़ी के दिन नंबरदार के खेतों में आग लगा दी थी और सुंदरी मुंदरी के भाई बनकर उनका विवाह करवा दिया। इसी के याद में लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की जाती है।
लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी, सुंदरी और मुंदरी की कथा भी सुनी जाती है। साथ ही, उनके लोग गीत भी लोगों द्वारा गाया जाता है जिसमें दुल्ला भट्टी को याद करते हैं। कहा जाता है कि बादशाह अकबर को जब दुल्ला भट्टी ने पकड़ा था तब उन्होंने अपने आप को भांड बताकर अपनी जान की रक्षा की थी। गलत के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले दुल्ला भट्टी को अकबर ने धोखे से पकड़वाया था। इसके बाद, आनन फानन में उन्हें फांसी दे दी गई थी। लेकिन वो आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं।













