जुनैद खान औरसाई पल्लवी की इस फिल्म को जुनैद के पिता आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का टीजर आमिर खान प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इसकी शुरुआत बेहद खूबसूरत है। साई और जुनैद एक-दूसरे को आईने में देखते हैं। जुनैद कहते हैं, ‘मीरा, मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है। पता नहीं मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं।’ बाद में, दोनों बर्फीले नजारों में एक साथ वक्त बिताते हैं।
‘एक दिन’ का टीजर
‘एक दिन’ का टीजर रोमांटिक सीन्स से भरपूर है, वहीं अंत में दोनों को दिल टूटने का दर्द भी महसूस होता है। लोगों ने जमकर प्यार भी बरसाया है। ज्यादातर साई पल्लवी के फैंस उन्हें हिंदी बोलते हुए देखकर ही खुश हो गए हैं। जुनैद से भी लोगों को बहुत उम्मीद है।
एक दिन की रिलीज डेट
जुनैद और साई के बीच की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। यह फिल्म 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है।
साई पल्लवी ‘एक दिन’ से कर रहीं डेब्यू
साई पल्लवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। ‘एक दिन’ के टीजर में उनकी बोलने की शैली में साउथ इंडिया लहजे की झलक दिखती है। हालांकि, उनकी स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब है। फिल्म के टीजर को नेटिजन्स से पॉजिटिव मिल रही है। ‘एक दिन’ के बाद, साई एक और बॉलीवुड फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ में नजर आएंगी। दिवाली 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश लीड रोल में हैं।
‘एक दिन’ फिल्म के पोस्टर पर बवाल
खबरों के मुताबिक, ‘एक दिन’ थाई फिल्म ‘वन डे’ का रीमेक है। कल पोस्टर रिलीज होने के बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई है। कुछ यूजर्स ने तो फिल्ममेकर्स पर ओरिजिनल फिल्म के पोस्टर की नकल करने का आरोप भी लगाया है।














