• Sports
  • Explained: क्या वनडे में जडेजा की जगह ले पाएंगे अक्षर? 5 पॉइंट्स में पढ़ें आंकड़े किसके पक्ष में कहानी कहते हैं

    नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर पहली बार सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। इसके लिए रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म को बड़ा कारण माना गया है, जो इस सीरीज के तीन मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और ना ही बल्ले से कोई खास योगदान दे पाए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 22, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर पहली बार सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। इसके लिए रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म को बड़ा कारण माना गया है, जो इस सीरीज के तीन मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और ना ही बल्ले से कोई खास योगदान दे पाए हैं। इसके चलते जडेजा को वनडे टीम से भी बाहर करने की मांग हो रही है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि जडेजा का वनडे करियर न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर मैच के साथ ही खत्म हो गया है। अब महज जडेजा के औपचारिक रिटायरमेंट की घोषणा करना ही बाकी है। जडेजा की जगह अक्षर पटेल को वनडे टीम में परमानेंट स्थान देने की मांग हो रही है, जिन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवींद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने पर उनकी जगह खुद को टीम इंडिया में साबित किया है और उपकप्तान की भूमिका तक पहुंच गए हैं।

    चलिए 5 पॉइंट्स में आंकड़ों के जरिये समझते हैं कि क्या अक्षर को जडेजा की जगह वनडे टीम में मिल सकती है-

    1. वनडे क्रिकेट में क्या है दोनों का रिकॉर्ड

    रवींद्र जडेजा ने 210 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 142 पारी में 32.27 की औसत से 2905 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में 36.54 के औसत से 232 विकेट चटकाए हैं। वे पारी में 5 विकेट भी 2 बार ले चुके हैं। उनकी बेस्ट पारी 87 रन की रही है, जबकि बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस 33 रन देकर 5 विकेट का है। अक्षर पटेल ने 71 वनडे मैच की 49 पारियों में 23.18 के औसत से 858 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 32.81 के औसत से 75 विकेट लिए हैं। इसमें उनकी बेस्ट पारी नॉटआउट 64 रन की है, जबकि बेस्ट बॉलिंग 24 रन देकर 3 विकेट की है। ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड में साफ दिख रहा है कि जडेजा को अक्षर पटेल पर थोड़ी बढ़त हासिल है।

    2. पिछले एक साल में अक्षर बल्ले से भारी

    जडेजा की फॉर्म पिछले एक साल के दौरान लगातार बिगड़ी है। ऐसे में यदि पिछले एक साल के दौरान के रिकॉर्ड की तुलना की जाए तो अक्षर पटेल उन पर कम से कम बल्ले से तो भारी दिखाई देते हैं। साल 2025 में अक्षर ने 11 मैच में 290 रन बनाए थे, जबकि जडेजा ने 10 मैच में महज 106 रन बनाए। इस साल हुई इकलौती वनडे सीरीज में अक्षर नहीं खेले और जडेजा ने 3 मैच में महज 43 रन बनाए हैं। जडेजा ने पिछले एक साल में 33.41 के औसत से 12 विकेट लिए हैं, जबकि अक्षर ने 34.27 के औसत से 11 विकेट लिए हैं।

    3. टी20 क्रिकेट में जमकर चला है अक्षर का जादू

    अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रवींद्र जडेजा के इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने पर टीम इंडिया में परमानेंट स्थान मिला था। जडेजा ने साल 2024 में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। साल 2024 में जडेजा ने 8 मैच में 35 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए महज 1 विकेट चटकाया था। इसके उलट अक्षर पटेल ने साल 2024 में 16 मैच में 137 रन बनाए तो 20 विकेट अपने नाम किए थे। साल 2025 में भी अक्षर की फॉर्म जारी रही, जिसमें उन्होंने 19 मैच में 183 रन बनाए और 17 विकेट चटकाए थे। साल 2026 के इकलौते मैच में अक्षर ने 1 मैच में 5 रन बनाए हैं और 1 विकेट चटकाया है।

    4. जडेजा जबरदस्त ‘आउट ऑफ फॉर्म’ हैं

    रवींद्र जडेजा ने पिछले साल भारत की चैंपियंस ट्ऱॉफी जीत में 5 विकेट 4.35 के इकोनॉमी रेट से लिए थे। इसके बाद वे अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले, लेकिन साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे मैच में वे टीम इंडिया का हिस्सा रहे। अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-3 मैच की सीरीज में जडेजा कुल 48 ओवर गेंदबाजी करने के बाद महज 1 विकेट ले पाए हैं। बल्ले से भी उन्होंने इस दौरान 112 गेंद में 88.39 के स्ट्राइक रेट से महज 99 रन बनाए हैं।

    जडेजा की फॉर्म को यदि 2023 वर्ल्ड कप के बाद से आंके तो टीम इंडिया के 23 वनडे में से 13 का वे हिस्सा रहे हैं और इनमें जडेजा ने 95.91 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं। इस दौरान दुनिया में कुल 146 बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा गेंद खेली हैं। इनमें अपने स्ट्राइक रेट के हिसाब से जडेजा 101वें नंबर पर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 13 पारी में महज 12 विकेट चटकाए हैं, जबकि नवंबर, 2025 से खेले 6 वनडे मैच में वे 288 गेंद फेंककर महज 1 विकेट ले पाए हैं।

    5. अक्षर को बनाया जा चुका है टी20I में उपकप्तान

    भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा से आगे सोचना शुरू कर दिया है। इसी कारण 12 साल में टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे अक्षर पटेल को साल 2025 में टी20 क्रिकेट में टीम का खास हिस्सा बनाया गया है। अक्षर पटेल ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से 15 पारी में 81 के स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उन्होंने 4.32 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में भी अक्षर की परफॉर्मेंस जोरदार रही है। इसी कारण वे पिछले साल टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए थे और अब शुभमन गिल के टी20 स्क्वॉयड से बाहर होने पर फिर से उन्हें ही उपकप्तान चुना गया है। ऐसे में वे टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड के लिए जोरदार दावेदार माना जा रहे हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।