• Business
  • Explainer: KFC-Pizza Hut… कंपनियों के मर्जर से ग्राहकों को क्या होगा फायदा?, क्या-क्या चीजें बदलेंगी

    नई दिल्ली: भारत में KFC और Pizza Hut जैसे मशहूर ब्रैंड्स को चलाने वाली दो बड़ी कंपनियां सफायर फूड्स (SFIL) और देवयानी इंटरनेशनल (DIL) अब एक होने जा रही हैं। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी सफायर के पास 3,000 से ज्यादा आउटलेट होंगे। गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में दोनों कंपनियों ने इस फैसले


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत में KFC और Pizza Hut जैसे मशहूर ब्रैंड्स को चलाने वाली दो बड़ी कंपनियां सफायर फूड्स (SFIL) और देवयानी इंटरनेशनल (DIL) अब एक होने जा रही हैं। मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी सफायर के पास 3,000 से ज्यादा आउटलेट होंगे। गुरुवार को हुई बोर्ड मीटिंग में दोनों कंपनियों ने इस फैसले पर मुहर लगा दी। नई कंपनी का कुल सालाना कारोबार करीब 8,000 करोड़ रुपये का होगा। यह मर्जर ऐसे समय में हो रहा है जब भारत में फास्ट-फूड सेक्टर (QSR) की रफ्तार थोड़ी धीमी है और मांग में ज्यादा बढ़त नहीं दिख रही है।

    इस मर्जर के बाद नई कंपनी का कामकाज भारत के साथ-साथ नाइजीरिया, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका तक फैल जाएगा। KFC, Pizza Hut और Taco Bell के अलावा इस कंपनी के पास कोस्टा कॉफी, टी लाइव, न्यू यॉर्क फ्राइज और सनूक किचन जैसे ग्लोबल ब्रैंड्स के लाइसेंस भी होंगे। इस कदम से भारत में KFC और पिज्जा हट के लिए एक ही बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी बन जाएगी।
    KFC-Pizza Hut चलाने वाली कंपनियों का होगा मर्जर, McDonald’s और Domino’s को मिलेगी टक्कर

    शेयरों का क्या होगा?

    मर्जर की शर्तों के मुताबिक सफायर फूड्स के हर 100 शेयरों के बदले निवेशकों को देवयानी इंटरनेशनल के 177 शेयर मिलेंगे। सफायर के प्रमोटर्स की 25.35% हिस्सेदारी में से 18.5% हिस्सा देवयानी इंटरनेशनल की एक ग्रुप कंपनी खरीदेगी और बाकी हिस्से का शेयरों में अदला-बदली (स्वैप) होगा।

    कितना समय लगेगा?

    अमेरिका की कंपनी Yum! Brands ने इस मर्जर को अपनी मंजूरी दे दी है। हालांकि, सरकारी और कानूनी मंजूरियां मिलने में अभी 12 से 15 महीने का वक्त लग सकता है। इसके बाद ही यह मर्जर पूरी तरह से प्रभावी होगा।

    क्या है मकसद?

    फिलहाल जुबिलेंट फूडवर्क्स (Domino’s चलाने वाली कंपनी) भारत की सबसे बड़ी फास्ट-फूड ऑपरेटर है। इसके 6 देशों में 3,480 स्टोर हैं। देवयानी इंटरनेशनल इस मर्जर के जरिए जुबिलेंट को कड़ी टक्कर देने और मुनाफे को बढ़ाने की तैयारी में है।

    क्या होगा फायदा?

    देवयानी के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा कि जुगलबंदी से कंपनी का खर्च कम होगा, टेक्नोलॉजी बेहतर और सप्लाई चेन मजबूत होगी, जिसका फायदा शेयरधारकों, ग्राहकों को मिलेगा। ग्लोबल ब्रैड्स KFC, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टैको बेल जैसे ब्रांड्स एक ही छत के नीचे आएंगे। इससे ग्राहक एक ही जगह इस सभी चीजों को खाने का लुत्फ उठा सकेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।