धन में वृद्धि के उपाय
शुक्रवार या गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे लाल कपड़े में बांध लें। इस पोटली को अपनी तिजोरी, अलमारी या उस स्थान पर रखें जहां आप धन रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और फिजूल के खर्चे कम होने लगते हैं।
दरिद्रता दूर करने के उपाय
अमावस्या की रात को फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसे अपने हाथ में पकड़ें और अपनी आर्थिक परेशानियों का याद करें। इसके बाद उस फिटकरी को घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी की नजर न पड़े। माना जाता है कि यह उपाय घर से दरिद्रता को दूर करता।
ग्रह दोष दूर करने के उपाय
फिटकरी का संबंध राहु और शनि जैसे ग्रहों से भी होता है। यह व्यक्ति के जीवन में अचानक रुकावट, कर्ज और मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं। ऐसे में सप्ताह में एक बार पानी में फिटकरी मिलाकर स्नान करने से ग्रह दोषों का प्रभाव कम होता है। इससे कार्यक्षेत्र में स्थिरता आती है और लाभ के योग बनने लगते हैं।
नौकरी में तरक्की के लिए उपाय
नौकरी में तरक्की के लिए भी फिटकरी का उपाय कारगर माना गया है। इंटरव्यू या किसी महत्वपूर्ण डील के लिए जा रहे हो, तो जेब में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा रखने से सफलता के योग बढ़ जाते हैं। यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाता है और नकारात्मक सोच को दूर करता है।














