• Religion
  • Fitkari Ke Upay: फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा कर देगा मालामाल, धन से भर जाएगी आपकी तिजोरी!

    Fitkari Ke Upay : वास्तु शास्त्र में फिटकरी को वास्तु से जुड़े उपायों के लिए रामबाण माना गया है। धन और आर्थिक स्थिरता के लिए भी वास्तु शास्त्र में फिटकरी महत्वपूर्ण बताया गया है। फिटकरी घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति दिलाती है। ज्योतिष के अनुसार, अगर


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Fitkari Ke Upay : वास्तु शास्त्र में फिटकरी को वास्तु से जुड़े उपायों के लिए रामबाण माना गया है। धन और आर्थिक स्थिरता के लिए भी वास्तु शास्त्र में फिटकरी महत्वपूर्ण बताया गया है। फिटकरी घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं से भी मुक्ति दिलाती है। ज्योतिष के अनुसार, अगर कड़ी मेहनत के बाद भी आपके पास पैसा नहीं टिक पा रहा तो फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा आपके लिए बड़ा असरदार साबित हो सकता है।

    धन में वृद्धि के उपाय
    शुक्रवार या गुरुवार के दिन सुबह स्नान के बाद फिटकरी का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर उसे लाल कपड़े में बांध लें। इस पोटली को अपनी तिजोरी, अलमारी या उस स्थान पर रखें जहां आप धन रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है और फिजूल के खर्चे कम होने लगते हैं।

    दरिद्रता दूर करने के उपाय
    अमावस्या की रात को फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लेकर उसे अपने हाथ में पकड़ें और अपनी आर्थिक परेशानियों का याद करें। इसके बाद उस फिटकरी को घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी की नजर न पड़े। माना जाता है कि यह उपाय घर से दरिद्रता को दूर करता।

    ग्रह दोष दूर करने के उपाय
    फिटकरी का संबंध राहु और शनि जैसे ग्रहों से भी होता है। यह व्यक्ति के जीवन में अचानक रुकावट, कर्ज और मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं। ऐसे में सप्ताह में एक बार पानी में फिटकरी मिलाकर स्नान करने से ग्रह दोषों का प्रभाव कम होता है। इससे कार्यक्षेत्र में स्थिरता आती है और लाभ के योग बनने लगते हैं।

    नौकरी में तरक्की के लिए उपाय
    नौकरी में तरक्की के लिए भी फिटकरी का उपाय कारगर माना गया है। इंटरव्यू या किसी महत्वपूर्ण डील के लिए जा रहे हो, तो जेब में फिटकरी का छोटा सा टुकड़ा रखने से सफलता के योग बढ़ जाते हैं। यह उपाय आत्मविश्वास बढ़ाता है और नकारात्मक सोच को दूर करता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।