• Technology
  • Free WiFi : एयरपोर्ट पर कैसे चलाएं मुफ्त इंटरनेट? भारतीय नंबर के बिना भी दौड़ेगा इंटरनेट, जानें पूरा तरीका

    How To Use Free WiFi At Airport : आज इंटरनेट की जरूरत हर समय रहती है और यह बात यात्रा करते समय भी लागू होती है। इस बात को समझते हुए दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट अपने सभी यात्रियों को फ्री Wi-Fi की सुविधा देता है। इस सर्विस का फायदा आप भी यात्रा के


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 25, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    How To Use Free WiFi At Airport : आज इंटरनेट की जरूरत हर समय रहती है और यह बात यात्रा करते समय भी लागू होती है। इस बात को समझते हुए दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट अपने सभी यात्रियों को फ्री Wi-Fi की सुविधा देता है। इस सर्विस का फायदा आप भी यात्रा के दौरान काम से जुड़े रहने, परिवार से बात करने या बस इंटरनेट ब्राउज करने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि एयरपोर्ट पर मौजूद WiFi से कनेक्ट करने का प्रोसेस बहुत आसान है। भले ही आप विदेशी नागरिक ही क्यों न हो और आपके पास भारतीय नंबर न हो, फिर भी आप एयरपोर्ट के WiFi से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

    अच्छी बात यह है कि Wi-Fi से जुड़ने की प्रक्रिया बेहद सरल है और विदेशी यात्रियों के लिए भी बिना झंझट पूरी हो जाती है। कम कागजी काम और सुरक्षित कनेक्शन के साथ, दिल्ली एयरपोर्ट डिजिटल यात्रियों की जरूरतें पूरी करता है।

    भारतीय मोबाइल नंबर के साथ Wi-Fi से कैसे कनेक्ट करें?

    जिन यात्रियों के पास भारतीय मोबाइल नंबर है, उनके लिए एयरपोर्ट के WiFi से कनेक्ट करना काफी आसान रहता है।

    1. अपने फोन या लैपटॉप की Wi-Fi सेटिंग में जाकर GMR FREE WIFI नेटवर्क को चुनें।
    2. इसके बाद अपने-आप एक ब्राउजर की विंडो खुलेगी।
    3. यहां अपना मोबाइल नंबर डालें, इसके बाद OTP मैसेज आएगा।
    4. OTP दर्ज करते ही कनेक्शन एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद आप एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल्स में हाई-स्पीड इंटरनेट को आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे।
    5. यह तरीका घरेलू यात्रियों के लिए तुरंत और बिना किसी अन्य प्रक्रिया के तुरंत कनेक्टिविटी देता है।

    भारतीय मोबाइल नंबर के बिना Wi-Fi कैसे कनेक्ट करें?

    अगर आप भारतीय नहीं हैं और आपके पास भारतीय मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप आसानी से Wi-Fi इस्तेमाल कर सकते हैं।

    1. इसके लिए सिर्फ आपको नजदीकी इन्फॉर्मेशन डेस्क या सेल्फ-सर्विस Wi-Fi कियोस्क पर जाना होगा।
    2. वहां आपको अपने पासपोर्ट को स्कैन करवाने के लिए स्टाफ को दिखाना होगा। इसके बाद सिस्टम या स्टाफ आपको एक कूपन कोड देना होगा।
    3. अब अपने डिवाइस पर Wi-Fi से कनेक्ट करें और ब्राउजर में खुलने वाले पेज पर KYC डिटेल्स और कूपन कोड डालें।
    4. स्क्रीन पर दिए दिशा निर्देशों का पालन करें और कुछ ही मिनटों में इंटरनेट चालू हो जाएगा।

    कितना सुरक्षित है एयरपोर्ट का WiFi?

    दिल्ली एयरपोर्ट का Wi-Fi ब्राउजिंग, ई-मेल और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बिलकुल सरक्षित है। इस WiFi से सुरक्षा के लिए OTP या पासपोर्ट-आधारित KYC के जरिए ही लॉग-इन होता है, जिससे नेटवर्क सुरक्षित रहता है।

    बेहतर सुरक्षा के लिए यात्रियों को सिर्फ ऑफिशियल Wi-Fi एक्सेस पॉइंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। गौर करने वाली बात है कि सभी कनेक्शन कानूनी नियमों के अनुसार लॉग किए जाते हैं। यूजर्स की जानकारी सिर्फ पहचान वेरिफाई करने के लिए इस्तेमाल होती है और प्राइवेसी से जुड़े नियमों का पालन किया जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।