• Entertainment
  • Gandhi Talks टीजर: विजय सेतुपति, अदिति राव की साइलेंट फिल्‍म, 1 मिनट में खामोशी से कह गई गहरी बात

    सिनेमाघरों में जहां एक ओर भरदम शोर और खून खराबा वाली हिंसक फिल्‍मों का दौर चल रहा है, वहीं विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव एक साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ लेकर आ रहे हैं। जी हां, शन‍िवार को इसका दिलचस्‍प टीजर आया है और साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 3, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सिनेमाघरों में जहां एक ओर भरदम शोर और खून खराबा वाली हिंसक फिल्‍मों का दौर चल रहा है, वहीं विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव एक साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ लेकर आ रहे हैं। जी हां, शन‍िवार को इसका दिलचस्‍प टीजर आया है और साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। यह फिल्‍म महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथ‍ि यानी 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    ‘गांधी टॉक्‍स’ के राइटर और डायरेक्‍टर किशोर पी बेलेकर हैं। फिल्‍म में ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुके एआर रहमान का संगीत है। यह 2023 में गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जाने वाली पहली साइलेंट फिल्म थी। मेकर्स ने जो टीजर रिलीज किया है, वह बिन बोले बहुत कुछ कह जाता है।

    ‘गांधी टॉक्‍स’ का टीजर

    टीजर में किरदारों की झलक

    एक मिनट 17 सेकेंड के इस टीजर में हमें चारों कलाकारों, विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव के किरदारों की झलक मिलती है। विजय सेुपति का किरदार जहां हंसिया पकड़े हुए दिखाया गया है, वहीं अदिति का किरदार पीले सूट में बालकनी से झांकती दिख रही है।

    खामोशी रहकर भी गहरी बात

    साइलेंट फिल्‍म होने के कारण फिल्‍म में संगीत और हावभाव से ही पूरी कहानी कही जानी है। लिहाजा टीजर भी अपने मूक अंदाज में गहरी बात कर जाता है। टीजर की शुरुआत में स्‍क्रीन पर लिखा गया है, ‘उनकी खामोशी ने एक साम्राज्य को हिला दिया। उनकी पुण्यतिथि पर यह साइलेंट फिल्म हमें बापू के विचारों की याद दिलाती है… खामोशी से।’

    ‘गांधी टॉक्‍स’ रिलीज डेट

    टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्‍शन में लिखा है, ‘उन्होंने खामोशी में प्यार किया। उन्होंने खामोशी में पाप किए। उन्होंने खामोशी में दुख सहा। यह फिल्म उसी खामोशी की बात करती है। एक खामोश वादा। एक जोरदार आगमन – साल का सबसे दिलचस्प सिनेमाई अनुभव ‘गांधी टॉक्‍स’ 30 जनवरी से सिनेमाघरों में।’

    ‘गांधी टॉक्‍स’ की कहानी

    ‘गांधी टॉक्स’ एक साइलेंट ब्‍लैक कॉमेडी फिल्‍म है। यह फिल्‍म किरदारों की पैसों की जरूरतों और उसके आस-पास के लोगों पर पड़ने वाले इसके असर को दिखाती है। कहानी में महादेव है, जो एक युवा, बेरोजगार ग्रेजुएट है। ‘गांधी’ यानी रुपये कमाने के लिए वह किसी भी तरह से नौकरी पाने के लिए बेताब है। उसकी राहें एक बिजनेसमैन (अरविंद स्‍वामी) और एक छोटे-मोटे चोर (सिद्धार्थ जाधव) से टकराती हैं।

    विजय सेतुपति ने फिल्‍म के लिए कही थी ये बात

    ‘गांधी टॉक्स’ भारतीय रुपये पर ‘गांधी’ की तस्‍वीर और महात्‍मा गांधी के आदर्शों के बीच के विरोधाभास को सामने लाती है। विजय सेतुपति ने IFFI 2023 में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘न्याय सच्चाई से अलग होता है। यह फिल्‍म विरोधाभास को दिखाती है। डायलॉग होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। यह ऐसा आर्ट फॉर्म है, जहां आप खामोशी से भी गंभीर बात कर सकते हैं। किसी भी कलाकार के लिए एक अलग मौका है, मुझे उम्‍मीद है कि हमें आशीर्वाद मिलेगा और फिल्‍म दर्शकों को प्रभावित करेगी।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।