आज़ाद हिन्द टेक को गूगल के हिंदी सपोर्ट पेज (ref.) से यह जानकारी मिली है। गूगल का हिंदी सपोर्ट पेज बताता है कि Google अकाउंट का ई-मेल अड्रेस बदलने की सुविधा, सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट की जा रही है। हो सकता है कि यह विकल्प अभी आपके लिए उपलब्ध न हो। बहुत जल्द सभी यूजर्स को इसका फायदा दिया जा सकता है।
Gmail में ईमेल अड्रेस बदलने का फायदा उन लोगों को होगा, जिन्होंने कई साल पहले जीमेल बनाया था। अकाउंट बनाते वक्त आईडी के नाम (Username) पर ध्यान नहीं दिया और उसमें अपने बचपन का नाम या घर में पुकारा जाने वाला नाम ऐड कर दिया और उसी ईमेल को प्रोफेशल जिंदगी में इस्तेमाल कर रहे हैं। ईमेल अड्रेस में बदलाव करके लोग अपने लिए एक प्रोफेशनल आईडी तैयार कर पाएंगे।
चलता रहेगा पुराना ईमेल, नए में ट्रांसफर होंगे सारे मेल
गूगल सपोर्ट पेज से पता चलता है कि जो यूजर्स अपने जीमेल अड्रेस को बदलेंगे, उन्हें नए और पुराने दोनों ईमेल पर मेल मिलेंगे। पुराने मेल में सेव किए गए डेटा पर इसका कोई असर नहीं होगा। यूजर्स को यह सुविधा भी होगी कि वो कभी भी अपने पुराने जीमेल अकाउंट को फिर से इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि इसमें 12 महीनों की कैपिंग होगी। यानी पुराने ईमेल अकाउंट के नाम में बदलाव करने पर 12 महीने तक उसे हटाया नहीं जा सकेगा। गूगल ने यह भी बताया है कि जीमेल आईडी का नाम बदलकर लोग उस नई आईडी से Maps, YouTube, Google Play या Drive जैसी Google सर्विसेज पर भी साइन-इन कर पाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ जीमेल आईडी का नाम बदला जा सकेगा। उसका डोमेन @gmail.com ही रहेगा।
पूरे मामले को और आसानी से समझें
अगर आप अभी भी कन्फ्यूज हैं कि यह कैसे मुमकिन है, तो हम आपको उदाहरण के साथ बता रहे हैं। मैंने अपनी जीमेल आईडी साल 2008 में बनवाई थी। तब मुझे यह नहीं पता था कि जीमेल एक दिन बहुत पॉपुलर हो जाएगा और सरकारी सेवाओं से लेकर निजी कामों में इसका इस्तेमाल होगा। मैंने अपनी जीमेल आईडी एक साइबर कैफे पर जाकर बनवाई थी, जिसमें मेरे नाम premtripathi के साथ रैंडम 54 लिखकर premtripathi54@gmail.com को बना दिया। कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि मेरी आईडी में 54 का मतलब क्या है। क्या वह मेरा लकी नंबर है? असलियत यह है कि साइबर कैफे वाले ने रैंडम नंबर डालकर आईडी क्रिएट की थी। अब इसमें बदलाव हो सकता है। अगर आपकी ईमेल आईडी भी आपके बचपन के नाम या नाम के शॉर्टकट के साथ बनी है या किसी और वजह से आप उसमें बदलाव करना चाहते हैं, तो सुविधा रोलआउट हो रही है। याद रहे कि सबसे आखिर में लिखने जाने वाले @gmail.com अड्रेस को नहीं बदला जा सकेगा।
बदलाव के बाद क्या होगा?
जीमेल अड्रेस बदलने के बाद पुराना ईमेल एड्रेस एक ‘एलियास’ (alias) बन जाएगा। एलियास का मतलब है कि आपका पुराना ईमेल एड्रेस भी काम करता रहेगा और उस पर आने वाले सभी ईमेल आपके नए इनबॉक्स में आएंगे। बताया जा रहा है कि एक यूजर को उसके एक जीमेल अकाउंट के लिए 4 अलग-अलग नाम वाले ईमेल आईडी रखने की सुविधा मिलेगी।














