Gmail स्टोरेज क्यों जल्दी भर जाता है?
सीनेट की रिपोर्ट (Ref.) बताती है कि जीमेल में हर अकाउंट को मुफ्त में 15 जीबी स्टोरेज मिलता है। पहले यह काफी लगता था, लेकिन अब यह स्टोरेज बहुत कम लगने लगा है। इस स्टाेरेज में सिर्फ ईमेल नहीं बल्कि गूगल ड्राइव की फाइलें और गूगल फोटोज की तस्वीरें-वीडियो भी आते हैं। अगर आप बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल भेजते हैं या रिसीव करते हैं तो भी स्टोरेज जल्दी फुल हो जाता है। स्टोरेज फुल होने पर नए ईमेल नहीं आते और न ही भेजे जा सकते हैं। ऐसे में या तो पैसे देकर ज्यादा स्टोरेज खरीदें या पुराने ईमेल हटाएं। लेकिन हटाना मुश्किल होता है, क्योंकि इनमें बहुत सारा डेटा रहता है, जिसे अक्सर लोग खोना नहीं चाहते।
Gmail पर फ्री स्टोरेज पाने का सबसे अच्छा तरीका
सबसे अच्छा तरीका है सभी पुराने ईमेल को नए जीमेल अकाउंट में ट्रांसफर करना। यह नया अकाउंट पुराने ईमेल रखने के लिए इस्तेमाल करें। गूगल कितने भी फ्री अकाउंट बनाने की इजाजत देता है। सबसे पहले पुराने ईमेल का बैकअप जरूर लें। गूगल टेकआउट से सभी ईमेल डाउनलोड कर सकते हैं। यह फ्री है और कंप्यूटर या हार्ड ड्राइव पर सेव हो जाते हैं। ट्रांसफर पूरा होने के बाद बैकअप हटा सकते हैं, लेकिन रखना बेहतर है। बैकअप के बाद ट्रांसफर शुरू करें।
नए जीमेल अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें मेल?
नया जीमेल अकाउंट बनाएं। इसमें लॉगिन करें, गियर आइकन पर क्लिक कर सभी Setting देखें। Accounts and Import टैब पर जाएं। इसके बाद Add a mail account पर क्लिक करें, फिर Check mail from other accounts पर जाएं। पॉप-अप विंडो पर ओरिजिनल मेल आईडी लिखें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब Import emails from my other account (POP3) पर जाएं। फिर ओरिजिनल जीमेल अकाउंट के पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद Port 995 सिलेक्ट करें। इन-चेक बॉक्स पर क्लिक करें- Always use a secure connection (SSL) when retrieving mail, Label incoming messages, Archive incoming messages (Skip the Inbox)। अब Add Account पर क्लिक करें। इसके बाद मेल ट्रांसफर कर लें।















