• Business
  • Gold Price Slips: सोने की कीमत धड़ाम हुई, कुछ ही देर में 1500 रुपये लुढ़की, कितना रह गया भाव?

    नई दिल्ली: सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव आया। एमसीएक्स पर सुबह जहां दोनों धातुओं में जबरदस्त तेजी आई तो कुछ ही देर बाद इनमें जबरदस्त गिरावट आ गई। यह गिरावट 1% से ज्यादा करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इस गिरावट की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सोमवार को सोने और चांदी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव आया। एमसीएक्स पर सुबह जहां दोनों धातुओं में जबरदस्त तेजी आई तो कुछ ही देर बाद इनमें जबरदस्त गिरावट आ गई। यह गिरावट 1% से ज्यादा करीब 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इस गिरावट की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों का गिरना है। दरअसल, पिछले हफ्ते सोने के भाव लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहे थे, जिसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह गिरावट आई है। दोपहर 4 बजे फरवरी महीने के लिए सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स एमसीएक्स पर 1523 रुपये की गिरावट के साथ 1,38,350 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

    शुक्रवार को सोने के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स ने 1,40,465 रुपये का नया ऑल-टाइम हाई छुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें पिछले हफ्ते एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद 4,500 डॉलर प्रति औंस के नीचे आ गईं। सोमवार दोपहर यह 4,496.40 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही थीं, जो शुक्रवार के भाव से 56.30 डॉलर या 1.24% कम है।
    Baba Vanga Predictions 2026: सोना-चांदी के बारे में क्या कहा है बाबा वेंगा ने? कीमत को लेकर इशारा किस तरफ

    क्या है एक्सपर्ट की राय?

    एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट (वाइस प्रेसिडेंट) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि सोना अभी भी एक मजबूत तेजी वाले जोन में बना हुआ है। हालांकि, मोमेंटम इंडिकेटर्स (गति दर्शाने वाले संकेतक) थोड़े समय के लिए स्थिरता का संकेत दे रहे हैं, लेकिन लंबी अवधि का ट्रेंड गिरावट पर खरीदने का है, न कि तेजी में बेचने का।

    सोने में गिरावट का कारण

    आज रुपये में थोड़ी कमजोरी आई है। त्रिवेदी ने आगे कहा कि रुपये में आई सापेक्षिक मजबूती के कारण MCX पर सोने के भाव COMEX की तुलना में थोड़े कमजोर दिख रहे हैं। लेकिन, यह असर मामूली है क्योंकि वैश्विक सोने का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है। अगर रुपये में फिर से कमजोरी आती है, तो एमसीएक्स पर सोने के भावों में तेजी से उछाल आ सकता है।

    चांदी में भी बड़ी गिरावट

    सोमवार को चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट आई।। एमसीएक्स सिल्वर मार्च फ्यूचर्स में दोपहर के कारोबार के दौरान सिर्फ एक घंटे में 21,000 रुपये प्रति किलो की भारी गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने मुनाफावसूली के लिए जल्दबाजी की, जिससे MCX सिल्वर मार्च फ्यूचर्स इंट्राडे में 2,33,120 रुपये प्रति किलो के निचले स्तर पर आ गया। वहीं सोमवार सुबह चांदी का भाव ढाई लाख रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गया था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।