सोने की कीमत में भी करीब 900 रुपये की तेजी आई है। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,42,241 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और आज यह 1,40,501 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,40,501 रुपये तक लो और 1,43,173 रुपये तक हाई गया। 11.20 बजे यह 843 रुपये की तेजी के साथ 1,43,084 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले साल सोने और चांदी की कीमत में 1979 के बाद सबसे ज्यादा तेजी देखी गई थी।
सोने चांदी का भाव 7 जनवरी 2026: 4000 रुपये से ज्यादा सस्ती हुई चांदी, सोना 700 रुपये से ज्यादा गिरा, कितना रहा गया भाव?
इंटरनेशनल प्राइस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत पहली बार $90 के पार पहुंच गई। इसके साथ ही चांदी का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से कम रहे हैं। इन आंकड़ों ने फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को और मजबूत किया है। ईरान में तनाव और अशांति ने कीमती धातुओं में सुरक्षित निवेश की अपील को और बढ़ाया है।













