• Business
  • Gold Silver Price Today, 20 January 2026: सोना 1.50 लाख के पार, चांदी 17500 रुपये महंगी हुई, ट्रंप की धमकी से MCX पर कहां पहुंचा भाव?

    नई दिल्ली: सोना भी 1.50 लाख रुपये के पार हो गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई। फरवरी डिलीवरी वाला सोना दोपहर 2:30 बजे प्रति 10 ग्राम 4300 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.50 लाख रुपये के पार हो गया। इस समय तक सोने की कीमत में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 20, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: सोना भी 1.50 लाख रुपये के पार हो गया है। एमसीएक्स पर मंगलवार को सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी आई। फरवरी डिलीवरी वाला सोना दोपहर 2:30 बजे प्रति 10 ग्राम 4300 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 1.50 लाख रुपये के पार हो गया। इस समय तक सोने की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई थी। वहीं मंगलवार को चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी। मार्च डिलीवरी वाली चांदी में 17500 रुपये से ज्यादा की तेजी आई। इस तेजी के साथ यह प्रति किलो 3.27 लाख रुपये के पार हो गई। मंगलवार दोपहर तक इसमें 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।

    सोने और चांदी की कीमत में तेजी की वजह अमेरिका और यूरोप के बीच संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाओं का बढ़ना है। इन आशंकाओं के चलते निवेशक सुरक्षित माने जाने वाली संपत्तियों की ओर भागे। यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ की धमकियों के बाद आई। यूरोपीय देशों ने ट्रंप के ग्रीनलैंड को खरीदने के प्रस्ताव का विरोध किया था। इसी विरोध के चलते ट्रंप ने टैरिफ लगाने की बात कही। इस घटनाक्रम ने दुनिया भर में अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।
    Silver Price Journey: 1 से 2 लाख होने में लगे 14 महीने, एक ही महीने में 2 से बढ़कर 3 लाख हुआ भाव, ऐसे बढ़ रही चांदी

    इंटरनेशनल मार्केट में क्या स्थिति?

    इंटरनेशनल मार्केट में COMEX चांदी की कीमतें एशियाई कारोबार के दौरान 94.74 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के नए स्तर पर पहुंच गईं। वहीं, सोना भी रिकॉर्ड स्तर के करीब 4,670 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर बना रहा। एएफपी के अनुसार, एशियाई कारोबार में चांदी 94.73 डॉलर पर पहुंच गई, जबकि सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड शिखर के ठीक नीचे बनी रहीं। वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति तेज हो गई है।

    आगे क्या और बढ़ेगी कीमत?

    आगे की चाल के बारे में बात करते हुए पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन ने कहा कि कीमती धातुओं में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन उनके मजबूत बने रहने की उम्मीद है। जैन ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि चांदी के 84 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के प्रमुख समर्थन स्तर को बनाए रखने की उम्मीद है, जबकि सोने के 4,440 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के समर्थन स्तर पर बने रहने की संभावना है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।