चांदी की कीमत में भी करीब 13,000 रुपये की गिरावट आई है। 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी एमसीएक्स पर पिछले सत्र में 3,18,492 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी और आज 3,19,843 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 3,05,753 रुपये तक लो और 3,25,602 रुपये तक हाई गई। 10.11 बजे यह 6,959 रुपये की गिरावट के साथ 3,11,533 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
Silver Price : 1 से 2 लाख होने में लगे 14 महीने, एक ही महीने में 2 से बढ़कर 3 लाख हुआ भाव, ऐसे बढ़ रही चांदी
क्यों गिरी कीमत?
हफ्ते की शुरुआत में सोने की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी लेकिन मुनाफावसूली के चलते कीमतें नीचे आ गईं। ट्रंप ने कहा है कि यूरोप पर लगाए जाने वाले टैरिफ अब लागू नहीं होंगे। ये टैरिफ ग्रीनलैंड पर अमेरिका के कब्जे के विरोध में यूरोपीय देशों पर लगाए जाने थे। साथ ही अमेरिका और यूरोप के बीच ग्रीनलैंड को लेकर चल रहा तनाव कम हो गया। इस खबर से सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की मांग थोड़ी कम हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में नरमी आई। ग्रीनलैंड को लेकर तनाव कम होने से अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ, जिससे कीमती धातुओं पर दबाव पड़ा। सोने की कीमतों में 1% तक की गिरावट आई। इससे पहले सोने ने लगातार तीन दिनों की बढ़त के बाद 4,888 डॉलर प्रति औंस का नया रेकॉर्ड स्तर छुआ था। स्पॉट चांदी भी मंगलवार को 95.87 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रेकॉर्ड पर पहुंच गई थी।
Gold Silver Price Today, 21 January, 2026: सोना ₹7,500 उछला, चांदी में ₹8,000 की तेजी, जानिए MCX पर कहां पहुंच गया भाव
आगे का हाल
सोने को आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के समय एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। 2025 में सोने की कीमतों में 64% की भारी बढ़ोतरी हुई थी और 2026 में अब तक यह 11% बढ़ चुका है। जानकारों का कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े और भू-राजनीतिक तनाव के कारण इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है।
विभिन्न शहरों में सोने की कीमत:
दिल्ली में सोने का भाव:
स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,14,968 रुपये है।
शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,25,408 रुपये है।
मुंबई में सोने का भाव:
स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,14,848 रुपये है।
शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,25,288 रुपये है।
चेन्नई में सोने का भाव:
स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,14,328 रुपये है।
शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,25,816 रुपये है।
हैदराबाद में सोने का भाव:
स्टैंडर्ड सोना (22 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,14,848 रुपये है।
शुद्ध सोना (24 कैरेट) 8 ग्राम के लिए 1,25,288 रुपये है।











