एमसीएक्स पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,38,097 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 1,38,574 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,39,290 रुपये तक हाई गया। 12.00 बजे यह 1,180 रुपये यानी 0.85 फीसदी तेजी के साथ 1,39,277 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह 5 मार्च की डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 223790.00 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी और आज 224374.00 रुपये पर खुली। शुरुआती कारोबार में यह 2,33,183 रुपये तक उछली और 12.00 बजे 9,083 रुपये की तेजी के साथ ट्रेड कर रही थी।
46 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा सोना, 1979 में क्यों आई थी उछाल?
इंटरनेशनल रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी। स्पॉट ट्रेड में सोना 4,530.60 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ गया, हालांकि बाद में यह थोड़ा नरम होकर 4,502.75 डॉलर पर आ गया। अमेरिकी सोने के फरवरी वायदा में भी रेकॉर्ड 4,533.60 डॉलर प्रति औंस का स्तर छुआ। चांदी भी 3.4% बढ़कर 74.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कारोबार के दौरान यह 75.14 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक शिखर पर पहुंची।













