• Technology
  • Google 67 Trick: 67 सर्च करते ही क्यों नाचने लगती है स्क्रीन, जानें क्या है 6-7 ट्रेंड?

    Google 67 Trend: अगर आप गूगल पर 67 या 6-7 सर्च करेंगे तो आपके डिवाइस की स्क्रीन नाचने लगेगी। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है और आप भी चाहें, तो इसे ट्राई करके देख सकते हैं। दरअसल गूगल भी एक खास ट्रेंड का हिस्सा बन गया है जिसे कि “6-7” या “67” meme कहते


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 28, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Google 67 Trend: अगर आप गूगल पर 67 या 6-7 सर्च करेंगे तो आपके डिवाइस की स्क्रीन नाचने लगेगी। जी हां, ये कोई मजाक नहीं है और आप भी चाहें, तो इसे ट्राई करके देख सकते हैं। दरअसल गूगल भी एक खास ट्रेंड का हिस्सा बन गया है जिसे कि “6-7” या “67” meme कहते हैं। ऐसे में जब आप गूगल सर्च बार में “67” या “6-7” टाइप करेंगे, तो पूरी स्क्रीन हिलने लगती है। इसे आप फोन या डेस्कटॉप दोनों पर आजमा कर देख सकते हैं। इसे आप गूगल के इंटरनेट कल्चर के साथ जुड़ने का एक तरीका समझ सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं कि आखिर ये ट्रेंड है क्या?

    क्या है 67 या 6-7 ट्रेंड?

    बता दें कि यह मीम फिलाडेल्फिया के रैपर स्क्रिल्ला के 2024 के गाने “Doot Doot (6 7)” से शुरू हुआ है। बता दें कि इस फ्रेज का कोई खास मतलब नहीं है और यही इसकी खासियत है। 6 फीट 7 इंच लंबे एनबीए प्लेयर इससे जुड़े, तो यह ट्रेंड और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया। अब इंटरनेट पर लोग इसे शोर्ट वीडियो, मीम और बास्केटबॉल गेम्स में इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल खासकर तब किया जाता है, जब कोई टीम 67 पॉइंट स्कोर करती है। इतना ही नहीं बता दें कि Dictionary.com ने इसे साल का डिफाइनिंग एक्सप्रेशन घोषित किया है।

    67 का मतलब क्या है?

    इस ट्रेंड की खासियत है कि इसका कोई तय मतलब नहीं है। Dictionary.com के अनुसार लोग इसे सो-सो या “maybe this, maybe that” की तरह इस्तेमाल करते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग तो इसे सिर्फ मजे के लिए बोलते हैं। इसे स्लैंग की श्रेणी में रखा जा सकता है। इसके बारे में डिक्शनरी मीडिया ग्रुप के स्टीव जॉनसन कहते हैं, “यह कुछ-कुछ इनसाइड जोक जैसा है। जब लोग इसे बोलते हैं तो वे सिर्फ मीम को रिपीट नहीं कर रहे होते बल्कि एक फीलिंग एक्सप्रेस करते हैं।”

    कैसे नचाएं अपने डिवाइस की स्क्रीन

    आप चाहें मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हों या फिर डेस्कटॉप का, अपने डिवाइस की स्क्रीन को नचाना या कहें कि हिलाना काफी आसान है। इसके लिए पहले फोन या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम खोलें और गूगल सर्च पर जाएं।

    1. अब सर्च बार मे 67 टाइप करें।
    2. इसके बाद एंटर दबा दें और रिजल्ट आने का इंतजार करें।
    3. सर्च रिजल्ट सामने आते ही स्क्रीन खुद ब खुद हिलने लगेगी। इसे देखकर ऐसा लगेगा कि आपकी स्क्रीन नाच रही हो।
    4. बता दें कि यह मीम अब पॉप कल्चर का हिस्सा बन चुका है।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।