सांचेज ने क्या कहा
सांचेज ने ला वैनगार्डिया अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “अगर हम ग्रीनलैंड पर ध्यान दें, तो मुझे कहना होगा कि उस इलाके पर अमेरिका का हमला व्लादिमीर पुतिन को दुनिया का सबसे खुश इंसान बना देगा। क्यों? क्योंकि यह यूक्रेन पर उनके हमले की कोशिश को सही ठहराएगा।” उन्होंने यह भी कहा, “अगर संयुक्त राज्य अमेरिका बल का इस्तेमाल करता है, तो यह NATO के लिए मौत की घंटी होगी। पुतिन दोगुने खुश होंगे।”
ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप पर टैरिफ लगाएंगे ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ग्रीनलैंड को लेकर अपना रुख बदलते हुए यूरोपीय सहयोगियों पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड और ग्रेट ब्रिटेन से आने वाले सामानों पर 10% अतिरिक्त आयात टैरिफ 1 फरवरी से लागू होंगे। ये सभी देश पहले से ही ट्रंप के टैरिफ का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने लिखा कि ये टैरिफ 1 जून को बढ़कर 25% हो जाएंगे और तब तक जारी रहेंगे जब तक अमेरिका के साथ ग्रीनलैंड खरीदने के लिए कोई सौदा नहीं हो जाता।
ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी दे रहे ट्रंप
ट्रंप ने बार-बार जोर देकर कहा है कि वह डेनमार्क के एक स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड के मालिकाना हक से कम कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे। डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों के नेताओं ने जोर देकर कहा है कि यह द्वीप बिक्री के लिए नहीं है और संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा नहीं बनना चाहता है।













