1) मंदिर में करें माचिस का दान
अपने घर के पास किसी भी मंदिर में मंगलवार के दिन जाकर माचिस और चमेली के तेल का गुप्त दान करें ऐसे करने से आपको हनुमानजी की कृपा दृष्टि प्राप्त होगी साथ ही मंगल ग्रह का दुष्प्रभाव भी कम होगा।
2) मंदिर में करें लाल रंग के आसन का दान
किसी भी मंदिर में लाल रंग के आसन दान करना भी बेहद शुभ फलदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जितने ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति उस आसन का प्रयोग मंदिर में करेंगे उतना ही पुण्य फल आपको मिलेगा।
3) मंदिर में करें घी का दान
मंदिर में घी का गुप्त दान करना भी बेहद शुभ फलदायी माना गया है। लेकिन, इस बात का ख्याल रखें कि घी शुद्ध और अच्छा होना चाहिए।
4) मंदिर में करें दीपक का दान
मंदिर में दीपक का दान करना भी अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। मान्यता है कि जितने लोग मंदिर में उन दीपक का प्रयोग करेंगे उतना ही फल आपको प्राप्त होगा।
5) भंडार में करें इस एक चीज का गुप्त दान
इसके अलावा अगर कहीं पर भंडारा चल रहा है तो वहां आप अपने सामर्थ्य के अनुसार, भोजन का गुप्त तरीके से प्रबंध कर दें या फिर नमक का दान कर दें तो यह भी अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है।














