चलिए 5 पॉइंट्स में आपको बताते हैं कि ताजा अपडेट क्या है-
1. बांग्लादेश ने की है आईसीसी टीम के आने की पुष्टि
आईसीसी टीम के बांग्लादेश आने का दावा सरकारी खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने गुरुवार शाम को किया था। नजरूल ने यह दावा फॉरेन सर्विस एकेडमी में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान किया था। नजरूल ने कहा था कि बांग्लादेश अब भी इस ग्लोबल इवेंट में भाग लेना चाहता है, लेकिन मैच वेन्यू के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नजरूल ने कहा,’ताजा अपडेट के हिसाब से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने मुझे बताया है कि आईसीसी टीम के इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बांग्लादेश आने की संभावना है। हमारे अपना रुख बदलने की कोई संभावना नहीं है। हम वर्ल्ड कप खेलने के लिए बेताब हैं, लेकिन श्रीलंका में ही खेल सकते हैं। मुझे पक्का यकीन है कि यह आयोजन करना असंभव नहीं है।’
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के मैच शिफ्ट करने की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, सचिव बोले- ‘हमें अंधेरे में रखा गया’
2. आईसीसी टीम आने की तारीख अभी तय नहीं
बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट में बीसीबी के एक अधिकारी के हवाले से इस बारे में जानकारी दी गई है। इस अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर आईसीसी टीम के आने की पुष्टि की है, लेकिन यह कहा है कि अब तक कोई तारीख तय नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी इस बारे में (आईसीसी से) चर्चा चल रही है और उनका एक प्रतिनिधिमंडल यहां आना तय हुआ है, लेकिन पक्की तारीख अभी निश्चित नहीं है। हमारा कम्युनिकेशन जारी है, लेकिन समय तय नहीं है।’
ICC भारत में आयोजन पर अड़ी, झूठ बोलकर पलटा बांग्लादेश, 5 पॉइंट्स में समझें पूरी बात
3. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्लेयर्स हड़ताल से जूझ रहा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलने का मुद्दा बहुत बड़ा बन चुका है, क्योंकि उसके बहिष्कार करने की घोषणा से बांग्लादेशी टीम के क्रिकेटर ही खुश नहीं हैं। बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने इस मुद्दे पर बयान दिए तो बीसीबी के एक डायरेक्टर एम. नजमुल इस्लाम ने उन्हें ‘इंडिया एजेंट’ बता दिया था, जिसके बाद प्लेयर्स ने हड़ताल कर दी थी। इसके चलते गुरुवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2026) के मैच भी नहीं खेले गए, जिसके बाद बीसीबी ने झुकते हुए इस्लाम को फाइनेंस कमेटी चेयरमैन के पद से हटा दिया था। प्लेयर्स ने इसके बाद हड़ताल तो खत्म कर दी है, लेकिन इस्लाम से सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा है। ऐसा नहीं होने पर प्लेयर्स फिर से हड़ताल पर जा सकते हैं।
बांग्लादेश में क्रिकेटरों की हड़ताल से संकट, नहीं हुए मैच, बोर्ड झुका, डायरेक्टर को नोटिस दिया
4. आईसीसी के साथ पिछले सप्ताह भी हुई थी मीटिंग
टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच लगातार बात चल रही है। पिछले सप्ताह दोनों के शीर्ष अधिकारियों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मीटिंग हुई थी। मीटिंग के दौरान बीसीबी भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा होने के दावे पर अड़ा रहा था। साथ ही अपनी टीम के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने पर ही खेलने के लिए माना था। हालांकि आईसीसी ने 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में बेहद कम समय रह जाने के चलते इस मांग को खारिज कर दिया था और बांग्लादेश से अपने रुख पर दोबारा विचार करने की अपील की थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच लगातार कम्युनिकेशन चल रहा है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
बांग्लादेश में खत्म हुई क्रिकेटर्स की हड़ताल, तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट बोलेने वाले की नौकरी छिनी
5. मुस्तफिजुर रहमान के निष्कासन से शुरू हुआ था विवाद
IPL 2026 के लिए KKR की टीम में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजर रहमान को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने हंगामा किया था। बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हिंसा का मुद्दा उठाते हुए उन्हें रहमान को नहीं खेलने देने का ऐलान किया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizue Rahman) को रिलीज करने का आदेश दिया था। इसे बांग्लादेश सरकार ने मुद्दा बनाते हुए भारत में अपने क्रिकेटरों की सुरक्षा को खतरा बताया, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग शुरू की थी। बांग्लादेश सरकार ने बाद में IPL 2026 का अपने देश में टेलीकास्ट भी बैन कर दिया था। तभी से ये विवाद गर्माया हुआ है।













