• Sports
  • ICC भारत में आयोजन पर अड़ी, झूठ बोलकर पलटा बांग्लादेश, 5 पॉइंट्स में समझें पूरी बात

    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों का विवाद अब भी नहीं सुलझा है। बांग्लादेश की तरफ से भारत को छोड़कर कहीं भी मैच खेलने के दावे के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) ने वेन्यू शिफ्ट करने से इंकार कर दिया है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में बेहद


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों का विवाद अब भी नहीं सुलझा है। बांग्लादेश की तरफ से भारत को छोड़कर कहीं भी मैच खेलने के दावे के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( ICC ) ने वेन्यू शिफ्ट करने से इंकार कर दिया है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप की शुरुआत में बेहद कम समय रह जाने के चलते बांग्लादेश के मैच शिफ्ट करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। हालांकि बांग्लादेश को भारत में ही दूसरे वेन्यू पर मैच शिफ्ट कराने का ऑप्शन दिया जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरूल के एक आरोप ने भी तहलका मचा रखा है। नजरूल ने कहा,’आईसीसी ने लेटर भेजकर कहा है कि यदि मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया गया तो ही बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को खतरा है।’ हालांकि आईसीसी ने इस दावे का सख्ती से खंडन कर दिया है, जिसके बाद बांग्लादेश अपनी ही बात से पलट गया है। लेकिन फिलहाल यह विवाद सुलझ नहीं रहा है।

    आइए आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं कि इस मामले में अब क्या हुआ है-

    1. बांग्लादेश ने खारिज किया भारत में वेन्यू शिफ्ट का मामला

    आईसीसी सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश को भारत में ही दूसरे वेन्यू पर मैच शिफ्ट करने का ऑप्शन दिया गया है। आईसीसी का यह बयान सामने आने के बाद बांग्लादेश सरकार के स्पोर्ट्स एडवाइजर ने इस आइडिया को खारिज कर दिया है। बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन के ऑफिस पर मीडिया से बातचीत में आसिफ नजरूल ने कहा,’मैं पहले ही कह चुका हूं कि भारत का मतलब भारत है। हमने कोलकाता नहीं कहा। यदि आप मैच कोलकाता से हटाकर कहीं और ले जाते हैं तो श्रीलंका को दे दीजिए, पाकिस्तान को दे दीजिए, हमें इससे दिक्कत नहीं है। इसे यूएई में आयोजित करा लीजिए, हमें दिक्कत नहीं है।’

    आईसीसी ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग, ना चाहते हुए भी भारत में खेलने पड़ेंगे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले

    2. मुस्तफिजुर का नाम लेकर लगाया आईसीसी पर झूठा आरोप

    आसिफ नजरूल ने आईसीसी पर झूठा आरोप भी लगाया है। नजरूल ने कहा,”आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने हमें (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) को लेटर भेजा है। सिक्योरिटी टीम के इंचार्ज की तरफ से आए लेटर में बांग्लादेश टीम के लिए खतरा बढ़ाने वाली तीन बातों का जिक्र किया गया है। पहला, यदि मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेश टीम में शामिल किया जाता है। दूसरा, यदि बांग्लादेश के समर्थक टीम जर्सी पहनकर मैच के वेन्यू पर घूमते हैं। तीसरा, बांग्लादेश में चुनाव नजदीक आएंगे तो टीम के लिए भारत में सुरक्षा खतरा बढ़ जाएगा।’

    नजरूल ने कहा,’यदि आईसीसी ये सोच रही है कि हम अपने बेस्ट बॉलर को हटा देंगे, हमारे समर्थक टीम की जर्सी नहीं पहनेंगे और हम क्रिकेट खेलने के लिए अपने चुनाव स्थगित कर देंगे तो इससे बड़ा मजाक कुछ नहीं हो सकता है।’ साथ ही नजरूल ने कहा कि ये पॉइंट्स बिना शक के साबित कर रहे हैं कि बांग्लादेश के लिए भारत में कहीं भी खेलने का सही माहौल नहीं है। नजरूल ने आईसीसी पर भारत के सामने घुटनों पर झुकने का भी आरोप लगाया है।

    ICC दे रही दो वेन्यू का ऑफर, बांग्लादेश नहीं तैयार, टी20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस बढ़ा, पढ़ें 5 पॉइंट्स

    3. आईसीसी ने खोल दी बांग्लादेश के झूठ की पोल

    नजरूल के कमेंट के कुछ ही घंटों के अंदर आईसीसी ने उनके झूठ की पोल खोल दी है। आईसीसी सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने इंटरनेशनल लेवल पर मशहूर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स से स्वतंत्र रिस्क असेसमेंट कराया है। इसमें बांग्लादेश टीम के भारत की यात्रा करने पर किसी तरह का खतरा नही बताया गया है। पूरे टूर्नामेंट के लिए सिक्योरिटी रिस्क को ‘कम से मध्यम स्तर’ का बताया गया है, लेकिन यह हर इंटरनेशनल स्पोर्टिंग इवेंट के लिए होता है। इसमें किसी तरह का विशेष खतरा चिह्नित नहीं किया गया है। आईसीसी ने यह भी कहा कि किसी भी टीम के चयन में वह हस्तक्षेप नहीं करती है। ना ही फैंस के व्यवहार से लेकर किसी देश के घरेलू राजनीतिक मामले को लेकर गवर्निंग बॉडी कोई सुझाव देती है।

    4. पलट गया बांग्लादेश का सुर

    आईसीसी की तरफ से स्पष्टीकरण आने के बाद बांग्लादेश का भी सुर पलट गया है। बांग्लादेश के डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी आजाद मजूमदार ने कहा कि नजरूल ने एक इंटरनल नोट को गलत समझ लिया है। यह लेटर बांग्लादेश की मैच वेन्यू रिलोकेशन की मांग पर आईसीसी का जवाब नहीं था।

    5. क्या है फिलहाल की स्थिति

    फिलहाल इस पूरे विवाद में गतिरोध जारी है। आईसीसी जहां मैच शिफ्ट करने से इंकार कर दिया है, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारत में अपनी टीम नहीं भेजने पर अड़ा हुआ है। अगले 1-2 दिन में विवाद नहीं सुलझने पर आईसीसी को इस मामले में बड़ा फैसला करना पड़ सकता है, जो बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप करने का भी हो सकता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।