मिचेल से 1 ही अंक आगे हैं कोहली
विराट कोहली ने भले ही लंबे समय बाद दोबारा वनडे की बादशाहत हासिल की है, लेकिन न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। विराट कोहली और मिचेल के बीच में महज 1 रेटिंग अंक का अंतर है। विराट के 785 रेटिंग अंक हैं, जबकि मिचेल के 784 अंक हैं। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का आज (14 जनवरी) को खेला जा रहा दूसरा मैच और तीसरा वनडे मैच दोनों बल्लेबाजों का रैंकिंग में स्थान तय करेगा। दोनों में से जो भी बल्लेबाज अच्छा खेलेगा, वो रैंकिंग में ऊपर बना रहेगा।
टॉप-10 में हैं भारत के 5 बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में भारत की ताकत आईसीसी वनडे रैंकिंग से दिखाई दे रही है, जिसमें भारत के 5 बल्लेबाज टॉप-10 में हैं। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा (775 अंक) तीसरे नंबर पर हैं, तो कप्तान शुभमन गिल (725 अंक) ने चौथा स्थान पकड़ा हुआ है। इनके अलावा 10वें नंबर पर उपकप्तान श्रेयस अय्यर (682 अंक) भी हैं, जिन्होंने वडोदरा में 49 रन की पारी खेली थी।
विराट खेल रहे हैं जबरदस्त फॉर्म में
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में इस समय जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे हैं। वडोदरा में 91 गेंद पर 93 रन की पारी खेलने वाले विराट का यह लगातार 5वां 50+ वनडे स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्तूबर में सिडनी के आखिरी वनडे मैच में विराट ने 74 रन बनाकर जो शुरुआत की थी, वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ नॉटआउट 135, 102 और नॉटआउट 65 रन के बाद वडोदरा में 93 रन की पारी तक पहुंची है। यदि यही फॉर्म जारी रही तो विराट को नंबर-1 पोजीशन से हिलाना मुश्किल होगा।














