1. वैभव सूर्यवंशी पहले ही साबित कर चुके हैं खुद को दिग्गज
बाएं हाथ के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम की ओपनिंग का बोझ संभाल रहे हैं। वैभव इस छोटी सी उम्र में ही खुद को जूनियर ही नहीं सीनियर क्रिकेट में भी साबित कर चुके हैं। एशिया कप राइजिंग स्टार्स में उनके 32 गेंद में रिकॉर्ड शतक से लेकर अंडर-19 एशिया कप में 176 रन की पारी तक और उसके बाद विजय हजारे ट्ऱॉफी में 84 गेंद में 190 रन, इन सब पारियों ने साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में उनके बारे में बहुत कुछ सुनने को मिलेगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप महज उन आने वाले दिनों की एक हल्की सी झलक साबित होने वाला है, जिसमें यह देखने लायक होगा कि शॉट मारने में सक्षम वैभव टीम की जरूरत के लिए अपना खेल बदल भी सकते हैं या नहीं।
2. आयुष महात्रे दिखा चुके हैं अपने टेलेंट की झलक
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे आयुष महात्रे का नाम भी क्रिकेट फैंस खूब जानते हैं। आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ जैसे प्लेयर को चोट लगने के कारण मिले मौके का इस 18 साल के लड़के ने बखूबी फायदा उठाया था। आयुष ने 240 रन बनाए थे, जिसमें 94 रन की पारी भी शामिल थी। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 117 गेंद में 181 रन की पारी ने आयुष का नाम जमकर चमकाया तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उसकी तूफानी पारियों ने सबको दीवाना बनाया है।
3. पाकिस्तान का समीर मिन्हास खेलता है बड़ी पारियां
पाकिस्तान का समीर मिन्हास निश्चित तौर पर फ्यूचर स्टार माना जा रहा है। कारण है उसकी बड़ी पारियां खेलने की क्षमता। अंडर-19 एशिया कप में भारत को हराने में पाकिस्तान के लिए समीर ने 172 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में उसने दो शतक, एक फिफ्टी के साथ 5 पारी में 471 रन बनाए थे, जो बाकी सभी बल्लेबाजों से करीब 200 रन ज्यादा थे। अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी समीर पहले ही दावा कर चुका है कि उसका टारगेट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनना है।
4. ऑस्ट्रेलिया ऑलिवर पीके पर भी हैं निगाहें
ऑस्ट्रेलिया का ऑलिवर पीके दो साल पहले ही फ्यूचर स्टार्स में शामिल हो सकता था, लेकिन अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की खिताब विजेता टीम में वह चोट के कारण जगह नहीं बना सका था। इस बार पीके टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर आया है। ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम विक्टोरिया का यह बल्लेबाज इस बीच में खूब नाम कमा चुका है। खासतौर पर BBL 2025-26 में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए उसने बढ़िया बल्लेबाजी की है।
5. इंग्लैंड का फरहान काउंटी क्रिकेट में दिखा रहा करिश्मा
इंग्लैंड का फरहान अहमद पहले ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम लिखवा चुका है। इंग्लैंड की सीनियर टीम के प्लेयर रेहान अहमद के छोटे भाई फरहान ने काउंटी क्रिकेट में महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था। वह काउंटी क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे कम उम्र का डेब्यू प्लेयर बना था। लेकिन उसने असली तहलका साल 2024 में मचाया था, जब वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 10 विकेट लेने वाला सबसे कम उम्र गेंदबाज बना था। उसने डब्ल्यूजी ग्रेस का 1865 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा था। फरहान का यह दूसरा अंडर-19 वर्ल्ड कप है। इस बार इंग्लैंड की कप्तानी कर रहा फरहान साल 2024 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा था।













