• Sports
  • ILT20 Final Highlights: पहले तीन सीजन में दो बार फाइनल में हारी, डेजर्ट वाइपर्स जीत लिया आईएटी20 का खिताब

    दुबई: एमआई एमिरेट्स के दूसरी बार इंटरनेशनल लीग टी20 जीतने का सपना टूट गया। पहले और तीसरे सीजन की फाइनल हार झेलनी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने कमाल कर दिया है। टीम ने कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स को हराकर यूएई की लीग का खिताब पहली बार जीत लिया है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 5, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    दुबई: एमआई एमिरेट्स के दूसरी बार इंटरनेशनल लीग टी20 जीतने का सपना टूट गया। पहले और तीसरे सीजन की फाइनल हार झेलनी वाली डेजर्ट वाइपर्स ने कमाल कर दिया है। टीम ने कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई एमिरेट्स को हराकर यूएई की लीग का खिताब पहली बार जीत लिया है। टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सैम करन की कप्तानी में 46 रनों से फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया। सैम करन प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

    करन ने नाबाद 74 रन बनाए

    डेजर्ट वाइपर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 182 रन बनाए। कप्तान सैम करन का बल्ले सबसे ज्यादा बोला। चौथे नंबर पर उतरे करन ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। 51 गेंदों पर उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के मारे। मैक्स होल्डेन ने 41 रन बनाकर उनका पूरा साथ दिया। दोनों के बीच 64 गेंद पर 89 रनों की साझेदारी हुई। एमआई के लिए 8 खिलाड़ियों ने बॉलिंग की। फजलहक फारूकी ने दो विकेट लिए।

    एमआई की बैटिंग चली ही नहीं

    एमआई एमिरेट्स को मुहम्मद वसीम ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर लंबे समय तक नहीं टिक पाया। वसीम ने 12 गेंद पर 26 रन बनाए। चौथे नंबर पर उतरे शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। 54 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद पोलार्ड और शाकिब के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि इस दौरान दोनों ने 45 गेंदों का सामना किया। इससे एमआई पर रन रेट का दवाब आ गया। 16वें ओवर में 114 के स्कोर पर शाकिब आउट हुए। 136 रन पर 19वें ओवर में एमआई की पारी सिमट गई।

    डेजर्ट वाइपर्स के लिए नसीम शाह और डेविड पायने ने 3-3 शिकार किए। उस्मान तारिक और खुजैमा तनवीर को 2-2 विकेट मिले। 2010 के बाद यह पहला मौका है जब मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी किसी लीग के फाइनल में हारी है। 2010 में टीम को आईपीएल के खिलाबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।