ईशान ने पहली गेंद पर उड़ाकर चौका मारा
ईशान किशन अपने कमबैक मैच में दूसरे ही ओवर में क्रीज पर उतर गए। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर यह मुकाबला खेला गया। संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उते ही ईशान ने पहली गेंद को गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया। 785 दिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी के लिए यह शॉट खेलना आश्चर्य करने वाला है। वह चाहते तो सेट होने के लिए समय ले सकते थे।
8 रन बनाकर आउट हो गए ईशान किशन
ईशान किशन इस मुकाबले में सिर्फ 8 रन ही बना सके। उन्होंने इसके बाद एक और चौका लगाया। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में ही वह आउट हुए। वह कुछ गेंदें ले सकते थे लेकिन उन्होंने टीम के लिए खेलने का फैसला किया। इतने लंबे समय बाद वापसी करते हुए ऐसे शॉट खेलने की हिम्मत काफी कम खिलाड़ियों में होती है। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया।
भारतीय टीम को जीत मिली
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए भारत ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए। अभिषेक शर्मा के बल्ले से 84 रनों की पारी निकली। सिर्फ 35 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के मारे। रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर 44 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी। ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से 78 रनों की पारी निकली। 40 गेंदों पर उन्होंने 4 चौकों के अलावा 6 छक्के मारे। भारतीय टीम को 48 रनों से जीत मिली।













