• Sports
  • IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की गजब दरियादिली, अगर ऐसा नहीं होता तो फिफ्टी चूक जाते सूर्या, देखें वो खास मोमेंट!

    गुवाहाटी: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर खेले गए मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का तूफानी देखने को मिला। 154 रनों के लक्ष्य को टीम ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गुवाहाटी: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर खेले गए मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का तूफानी देखने को मिला। 154 रनों के लक्ष्य को टीम ने 10 ओवर में ही हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।

    अभिषेक की वजह से सूर्या की फिफ्टी हुई

    सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी में अभिषेक शर्मा का रोल अहम था। भारतीय टीम का स्कोर 10वें ओवर की चौथी गेंद के बाद 147 रन था। टीम को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। अभिषेक शर्मा ने आकर सूर्यकुमार यादव को मैच फिनिश करने के लिए कहा। सूर्या ने 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका मारकर मैच खत्म कर दिया। अभिषेक शर्मा भी मैच फिनिश कर सकते थे लेकिन उन्होंने सूर्या को मोटिवेट किया।

    सूर्या की लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी

    सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी लगाई है। उनका बल्ला काफी समय से शांत चल रहा था। टी20 विश्व कप से पहले टीम उनके फॉर्म को लेकर चिंतित थी। लेकिन सूर्या ने लय हासिल कर ली है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्या ने 82 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले उनकी आखिरी फिफ्टी अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ आई थी।

    अभिषेक ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली

    भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-हिटिंग से इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया जिसमें अभिषेक ने 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से नाबाद 68 रन जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 57 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 40 गेंद में 102 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।