टीम मैनेजमेंट पर भड़के आर अश्विन
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अर्शदीप सिंह को मौका नहीं देने के लिए टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। अश्विन ने कहा, ‘जब भी आपने उसे गेंद दी है, उसने अच्छा परफॉर्म किया है। उसे वह जगह दो जिसका वह हकदार है। उसे सिर ऊंचा करके टीम में आने दो। वह इसका हकदार है बॉस। अब तीसरे वनडे में उसके खेलने का क्या फायदा, उसने पहले दो वनडे क्यों नहीं खेले? इससे उसके कॉन्फिडेंस पर क्या असर पड़ेगा?’
रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि उन्होंने भी टीम में रहने के दौरान ऐसी परिस्थिति देखी है। उन्होंने कहा- अगली बार जब वह खेलेगा तो उसकी प्रैक्टिस छूटी हुई होगी। आप कुछ भी कहो, क्रिकेट कॉन्फिडेंस का गेम है। बॉलर्स के साथ ऐसा क्यों होता रहता है? बल्लेबाजों के साथ ऐसा कभी नहीं होता। मैं खुद इस सिचुएशन में रहा हूं और इसलिए मुझे पता है, यह बिल्कुल गलत है। इसीलिए मैं हमेशा अर्शदीप के लिए लड़ता हूं।
टी20 में भी बाहर कर दिए जाने हैं अर्शदीप
अर्शदीप सिंह को सिर्फ वनडे में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं रखा गया है। टी20 इंटरनेशनल में भी काफी मौकों पर उन्हें बाहर बैठा दिया जाता है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम दर्ज है।












